Watch Video: लॉस एंजिल्स में लुटरों से बचकर भागती महिला को कार ने मारी टक्कर

चौंकाने वाला मामला अमेरिका का है, जहां संदिग्ध पहले लोगों का पीछा करते हैं और फिर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. वहीं इन वारदातों को ध्यान में रखते हुए लॉस एंजिल्स पुलिस विभाग (एलएपीडी) द्वारा एक विशेष टास्क फोर्स की स्थापना की गई है, जो ऐसे अपराधों या अनुवर्ती डकैतियों पर नजर बनाए रखे है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पुलिस (Los Angeles Police Departmen) उन लुटेरों के जोड़े की तलाश कर रही है, जिन्होंने मदद की तलाश में उनसे दूर भागती एक महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी. लॉस एंजिल्स (Los Angeles) पुलिस विभाग द्वारा जारी एक वीडियो के अनुसार, महिला को दिन के उजाले में एक व्यस्त सड़क के बीच पैदल भागते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि घटना पिछले हफ्ते की है, जब महिला ज्वैलरी डिस्ट्रिक्ट (Jewellery District) में एक ज्वैलरी स्टोर (jewellery store) से निकली और हमलावरों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. 

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Parliament Session: सांसदों के बीच धक्कामुक्की, संसद पर कैसे कायम रहेगा लोगों का भरोसा? | Hot Topic