अमेरिका के लॉस एंजिल्स में पुलिस (Los Angeles Police Departmen) उन लुटेरों के जोड़े की तलाश कर रही है, जिन्होंने मदद की तलाश में उनसे दूर भागती एक महिला को अपनी कार से टक्कर मार दी. लॉस एंजिल्स (Los Angeles) पुलिस विभाग द्वारा जारी एक वीडियो के अनुसार, महिला को दिन के उजाले में एक व्यस्त सड़क के बीच पैदल भागते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि घटना पिछले हफ्ते की है, जब महिला ज्वैलरी डिस्ट्रिक्ट (Jewellery District) में एक ज्वैलरी स्टोर (jewellery store) से निकली और हमलावरों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Results: BMC चुनाव में किसका दबदबा? कुछ ही देर में सब साफ़! | Maharashtra | Mumbai














