सऊदी सिंगर ने गाया 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' इंटरनेट पर धूम मचा रहा VIDEO
हाल ही में भारत ने आजादी के 75 साल का जश्न बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर भारत को देश-दुनिया से खूब बधाइयां मिली. हर किसी अलग-अलग अंदाज में बधाई दीं. हाल ही में पड़ोसी देश पाकिस्तान के एक संगीतकार ने रबाब पर राष्ट्रगान बजाते हुए बधाई दी थी. अब इसी क्रम में सऊदी अरब के एक सिंगर ने भारत का देशभक्ति गाना 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर सऊदी अरब के इस सिंगर ने यूं भारतीय देशभक्ति का गाना गाकर हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Iran-America Tention: ईरान पर किसी भी वक्त अमेरिकी हमला! Trump ने दिए बड़े सिग्नल | Top News














