VIDEO: कभी देखी है तैरती 'बिरयानी', भगोने के साथ खुद ही जा रही हैं डिलीवर होने!

Biryani Bhagona Viral Video: इंटरनेट पर तैरते भगोने का यह दिलचस्प नजारा हर किसी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहा है. वायररल हो रहे इस वीडियो में तैरते बिरयानी के भगोने को देखकर लग रहा है मानो यह खुद ही फूड ऑर्डर करने वाले के पास चला जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

Trending Floating Biryani Bhagona: मानसून की शुरुआत से ही कई जगहों पर भीषण बारिश की वजह से आई बाढ़ के चलते, एक ओर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं, जो इस टेंशन भरे माहौल में भी चेहरे पर मुस्कान ला रही है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी मुस्कुराने लगेंगे. वीडियो में पानी के तेज बहाव में एक बियानी का भगोना बहता हुआ नजर आ रहा है. 

यहां देखें वीडियो

दरअसल, भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते कई जगहें पानी से लबालब हैं, जो एक अलग ही तस्वीर बयां कर रही हैं. इस बीच इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो हैदराबाद (Heavy Rain in Hyderabad) के ओल्ड सिटी (Old City, Hyderabad) का बताया जा रहा है, जहां भीषण बारिश के कारण आई बाढ़ में एक ढाबे के बाहर बिरयानी का भगोना तैरता नजर आ रहा है, जिसे इंटरनेट यूजर ने तैरती बिरयानी (Floating Biryani) का नाम दिया है.

इंटरनेट पर तैरते भगोने का यह दिलचस्प नजारा हर किसी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो वायरल (Viral Video Of Floating Biryani Bhagona) हो रहा है, जिसमें पानी के तेज बहाव में एक बियानी का भगोना किसी रेस्टोरेंट से बहता हुआ दूर चला जा रहा है. यह वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'नवीनतम और सबसे तेज़ होम डिलीवरी!" (Fastest Home Delivery). 

वायररल हो रहे इस वीडियो में तैरते बिरयानी के भगोने को देखकर लग रहा है मानो यह खुद ही फूड ऑर्डर करने वाले के पास चला जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के मजेदार (Funny Video) रिएक्शन दे रहें हैं. एक यूजर ने लिखा, 'फ्लोटिंग बिरयानी,' (Floating Biryaani). दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'दम बिरयानी की ऐसी की तैसी…नई हिट है तैरती बिरयानी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कोई अपना बिरयानी ऑर्डर (Biryaani Order) नहीं मिलने से दुखी होने वाला है.'

* ""'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' Video देखने वाला हर शख्स हो रहा Emotional
* 'Video:'ओडिशा में दिखा काले रंग का 'दुर्लभ' बाघ, अब VIDEO हो रहा है जमकर वायरल
* "बोतल में नहीं दिया पेट्रोल तो टंकी खोलकर ले आया लड़का, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

Advertisement

देखें वीडियो- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान