आंटी ने चीख चीखकर बताया होली के रंग छुड़ाने का DIY तरीका, लोगों ने कहा- नापतोल की याद दिला दी

रंग होली के दिन तक ही अच्छे लगते हैं, लेकिन होली के बाद किसी को हरा या लाल चेहरा लेकर घूमना पसंद नहीं आता. हाल ही में होली के जिद्दी रंगों को छुड़ाने का एक तरीका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
होली के. रंग छुड़ाने का ये तरीका हो रहा सोशल मिडिया पर वायरल

DIY For Cleaning Holi Colour From Face: होली में रंग और गुलाल खेलना सभी को पसंद है, लेकिन जब बात रंग छुड़ाने की आती है, तो लोग परेशान हो जाते हैं. रंग होली के दिन अच्छे लगते हैं, लेकिन होली के बाद किसी को हरा या लाल चेहरा लेकर घूमना पसंद नहीं आता. होली के जिद्दी रंगों को चेहरे और बॉडी से छुड़ाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके और उपाय आजमाते ही रहते हैं, लेकिन फर्क कम ही देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐसा ही एक उपाय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में एक महिला बहुत ही अलग अंदाज में होली का रंग छुड़ाने (Remove holi colours easily) का तरीका बता रही हैं. आप भी देखिए.

यहां देखें वीडियो

पल भर में रंग गायब कर देगा ये गजब का DIY (How to Remove Holi Colour from Face)

होली के रंग को पल भर में छुड़ा देने वाला ये वीडियो इंस्टाग्राम पर manpreetk0urr अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक लड़का लाल रंग से रंगा नजर आ रहा है. उसकी मां बोल रही है कि, बेटा होली भरपूर मजा लेकर आई है. वो रंग छुड़ाने के लिए एक DIY शेयर करते हुए बताती हैं कि, सबसे पहले एक कटोरी में Eno लें और फिर उसमें नींबू निचोड़ लें. इसके बाद उसमें शॉवर जेल मिलाएं और उसे लूफा की मदद से रंग पुते चेहरे और हाथों पर अप्लाई करें. इस गजब के DIY से पलभर में ही रंग साफ (Quick home remedies to remove Holi Colors) होने लगता है.

Advertisement

लाखों लोगों ने देखा वीडियो (Easy And Effective Ways To Remove Holi Colours)

इस वीडियो को अब तक 85 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है. लोगों ने इस वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी किए है. बहुत से लोगों ने मम्मी की तेज आवाज को नापतोल के एंकर्स के साथ कंपेयर भी किया है वहीं कुछ लोगों ने पूछा है कि, क्या इसे चेहरे पर अप्लाई करना सेफ होगा. एक यूजर ने कहा, 'आपने तो नापतोल की याद दिला दी.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'पड़ोसियों ने पुलिस तो नहीं बुला ली.'

Advertisement

ये भी देखिए- Holi 2024: Iskcon Temple में श्रीराधा कृष्ण संग भक्तों की होली | NDTV India

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?