आम की गुठली से बना दी सीटी.
एक समय था जब किसी भी चीज को खिलौना बनाकर बच्चे उससे खेलने लग जाते थे. कंचे हों या फिर टायर घूमाना, कई बार तो खेल आस-पास की चीजों से भी तय हो जाया करता था, लेकिन बदलते समय में बहुत कुछ बदल गया, अब 'ऑनलाइन गेमिंग' में बच्चे घंटों अपना समय बिता देते हैं. एक समय था जब जामुन के पत्ते या और आम की गुठली से सीटी बनाकर बच्चे उसमें रम जाते थे. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को बचपन की याद दिला रहा है, जिसमें एक शख्स आम की गुठली से एक खिलौना बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: क्या Rohit Sharma ने खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया? | NDTV India