Video: फन फैलाये बैठा था प्यासा किंग कोबरा, शख्स ने इस तरह पिलाया पानी

Snake Viral Video: हाल ही में वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में एक शख्स प्यासे किंग कोबरा को पानी पिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Man Gives Water To Thirsty Snake: सांप....जिनके नाम भर से ही कई लोगों की डर के मारे हालत खराब हो जाती है, सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या होगा? यकीनन आपकी भी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो इनके सामने आने से भी नहीं कतराते. हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स प्यासे किंग कोबरा को पानी पिलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

यहां देखें वीडियो

चौंका देने वाले इस किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) का वीडियो देख लोग दंग हैं. वीडियो में एक प्यासे सांप को फन फैलाये भटकते देखा जा सकता है, जिसे एक शख्स कुछ अलग ही तरह से पानी पिलाता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स के इस नेक काम को देख यूजर्स का भी दिल पिघल रहा है. वीडियो में शख्स किसी बर्तन की मदद से सांप के ऊपर पानी गिराते जा रहा है, जिसे सांप पीने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को _goga_ni_daya_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे काफी देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 54 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स शख्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Taliban का बड़ा हमला, 15 पाक सैनिकों की मौत, 3 पोस्ट पर कब्जा! 5 सरेंडर | Afghan Pakistan War