27 साल पहले वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द सीरीज' बनने पर सनथ जयसूर्या को मिली थी ये ऑडी कार, तस्वीर शेयर कर लिखा 'Golden Memories'

सनथ जयसूर्या ने 96 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के स्टार खिलाड़ी थे, जिनको वर्ल्ड ऑफ दि सीरीज का खिताब मिला था और इसी खिताब के साथ मिली थी एक शानदार चमचमाती कार. सनथ ने 27 साल बाद उसी कार के साथ अपनी एक पुरानी और एक नई तस्वीर शेयर की है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
27 साल बाद Nostalgic हुए सनथ जयसूर्या, शेयर की ऑडी कार की तस्वीर

Former Cricketer Sanath Jayasuriya Shares Pic: श्रीलंका के फॉर्मर स्टार क्रिकेटर (Former Sri Lankan cricketer) सनथ जयसूर्या ने 1996 वर्ल्ड कप (1996 World Cup) से जुड़ी ऐसी यादगार तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर सब हैरान हो रहे हैं. यूं भी वर्ल्ड कप (World Cup) में कम ही महीने बचे हैं, ऐसे में श्रीलंकाई खिलाड़ी ने अपनी शानदार उपलब्धि को अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

सनथ 96 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के स्टार खिलाड़ी थे, जिनको वर्ल्ड ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था और इसी खिताब के साथ मिली थी एक शानदार (red Audi car) कार. सनथ ने 27 साल बाद उसी कार के साथ अपनी एक पुरानी और एक नई तस्वीर शेयर की है. इन दोनों ही तस्वीरों में काफी बदलाव दिख रहा है, लेकिन सनथ के चेहरे की मुस्कान इतने साल बाद भी वैसी की वैसी ही है.

यहां देखें पोस्ट

27 साल पहले जयसूर्या को मिली थी ये ऑडी कार

27 साल पहले सनथ जयसूर्या ने पहले वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस दी थी, जिसके बदले में उन्हें मिली थी एक चमचमाती लाल रंग की ऑडी कार. मैन ऑफ द सीरीज बनने के लिए उनको ये कार मिली, जो उन्होंने आज तक सहेज कर रखी है. आज 27 साल बाद सनथ जयसूर्या ने उन्हीं गोल्डन मेमोरीज को याद करते हुए अपनी एक पुरानी और एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. दोनों ही तस्वीरों में जयसूर्या और उनकी कार नजर आ रही है. इन दोनों ही तस्वीरों में उम्र का बदलाव तो दिख रहा है, लेकिन उनके चेहरे की मुस्कुराहट और जोश आज भी बरकरार है.

Advertisement

जयसूर्या की गोल्डन मेमोरीज

जयसूर्या ने अपने फेसबुक पेज पर फैंस के लिए इस यादगार लम्हे को ताजा किया है और उनकी ये पोस्ट काफी पसंद की जा रही है. इनमें पहली फोटो में लाल रंग की चमचमाती ऑडी कार के साथ दुबले पतले से जयसूर्या दिखाई दे रहे हैं. दूसरी फोटो में जयसूर्या का थोड़ा सा वजन बढ़ गया है और उनके सिर पर बाल नहीं है. ऑडी का रंग भी थोड़ा उड़ गया है, लेकिन जयसूर्या के चेहरे की चमक अभी भी वैसी ही है. जयसूर्या ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'गोल्डन मेमोरीज, 1996 का वर्ल्ड कप और मैन ऑफ द सीरीज (Man of the Series award) की कार'.

Advertisement

 जयसूर्या की धुआंधार पारी

आपको बता दें कि 1996 के उस जबरदस्त मैच में जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुंआधार 221 रन बनाए थे और सात विकेट भी लिए थे. उनके हरफनमौला खेल की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड उनकी झोली में गया था. जयसूर्या की ये पोस्ट कई लोगों को नॉस्टेलजिक कर रही है. एक यूजर ने लिखा है, 'आखिर वो पल कैसे भूल सकते हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, 'ये पहला मौका था जब बचपन में मैंने पहली बार ऑडी देखी थी.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: कूड़े के ढेर में जगह जगह लगी आग से फैला जहरीला धुआं