'मंजूलिका' के गाने पर नाच उठी पुलिस वैन की लाइट्स, देखें कमाल का VIDEO

हाल ही एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें 'आमी जे तोमार' गाने की धुन पर एक कार की लाइट्स का कमाल का तालमेल देखने को मिल रहा है. वीडियो देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया में हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक अनोखा तालमेल देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे और अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो में फिल्म 'भूल भुलैया' का 'आमी जे तोमार' गाने की धुन पर एक कार के ब्लिंकर का तालमेल देखा जा सकता है. वीडियो को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा मानो जैसे गाने की धुन पर कार की लाइट्स बंद चालू हो रही हों, लेकिन ऐसा नहीं है. वीडियो देखकर आप खुद ही समझ जाएंगे पूरा माजरा.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो की शुरुआत में गाड़ियां सिग्नल पर खड़ी हैं. इस बीच एक कार के अंदर कुछ लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जो फिल्म 'भूल भुलैया' का 'आमी जे तोमार' गाना सुन रहे हैं. इस कार के जस्ट सामने एक पुलिस कार खड़ी है, जिस पर सायरन लाइट्स लगी हुई हैं, जो कार के अंदर चल रहे गाने की धुन पर एक दम सही समय पर बंद चालू हो रही हैं, जिसे देखकर आप भी धोखा खा जाएंगे. वीडियो देखकर आपके चेहरे पर भी एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएंगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 138,755 लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

* ""'सरपंच प्रत्याशी का चुनावी पोस्टर: गांव में 3 एयरपोर्ट, मुफ्त दारू, फ्री मेकअप किट, 20 रुपए लीटर पेट्रोल...
* 'एक्सिडेंट के बाद पोल पर सांप की तरह लिपट गई Bullet, यकीन ना हो तो देखें लें VIDEO
* "पाकिस्तान से वायरल हुआ 'दिमाग का दही' कर देने वाला VIDEO, सड़कों के बीचोंबीच लगा दिए खंबे

देखें वीडियो- छेलो शो की स्क्रीनिंग में दीपिका ने दिए स्टाइलिश पोज

Featured Video Of The Day
Sadhvi Prem Baisa Death Mystery: Rajasthan की साध्वी, मौत बनी मिस्ट्री? | Dekh Raha Hai India