बेल्जियम के जादूगर ने कागज से दिखाया ऐसा जादू कि देखते ही रह जाओगे आप
हाल ही में विश्व जादू चैंपियनशिप में बेल्जियम के जादूगर ने ऐसा मैजिक दिखाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसस, लॉरेंट पिरोन नाम के इस जादूगर ने कागज के साथ ऐसी हाथ की कलाकारी दिखाई कि उनका जादू अब वर्ल्ड फेमस हो गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद किया जा रहा है. इसे पेपर बॉल कहा जा रहा है. वर्ल्ड मैजिक चैंपियनशिप में लॉरेंट ने ऐसा जादू दिखाया कि, उन्होंने यह खिताब अपने नाम कर लिया. आइए आपको भी दिखाते हैं मैजिशियन का यह मैजिकल वीडियो.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Mamata Banerjee को SC से फटकार, Green File के सवाल पर भड़क उठे TMC प्रवक्ता!














