WATCH: विमान में सभी सहयात्रियों को 'Hi' करता दिखा छोटा बच्चा, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को छह मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 417,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(वीडियो ग्रैब)

मासूम हरकतें करते हुए बच्चे का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं. इसी क्रम में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक घोटा सा बच्चा विमान में अपनी सीट की ओर बढ़ते हुए सह यात्रियों को हाथ हिला कर ग्रीट करते हुए नजर आ रहा है. 

वीडियो इंस्टाग्राम पर केली नेल्सन द्वारा साझा किया गया था, जो उक्त 22 महीने के बच्चे की मां है. क्लिप पोस्ट करते हुए, केली ने लिखा, "आपके फ़ीड के लिए कुछ अच्छी खबरें. मेरा 22-महीने का 'सोशल' बच्चा हर यात्री को उड़ान में ग्रीट करता है. अभी कुछ हफ्तों पहले ही हमने यात्रा की थी."

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विमान में तय सीट तक पहुंचने के लिए छोटा बच्चा अपने बड़े भाई के पीछे-पीछे चल रहा है. हालांकि, आगे बढ़ते हुए 22 महीने का बच्चा हाथ हिलाते हुए रास्ते में आने वाले हर यात्री को "हाय" कहते हुए दिख रहा है.

शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को छह मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 417,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को हार्ट इमोजी से भर दिया है.

यह भी पढ़ें -
-- VIDEO: गरीब सुना रहा था अपना दुख...मुस्कुराकर चल दिए यूपी के डिप्टी CM
-- ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

Advertisement

VIDEO: योगेंद्र यादव ने SKM की कॉर्डिनेशन कमेटी से दिया इस्तीफा, NDTV को बताई ये वजह

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: बाबा ने कैसे बना राखी थी लेडी गैंग? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article