वॉशिंग मशीन में भरी पड़ी थीं मधुमक्खियां, महिला ने हाथों में उठाकर निकाल लिया बाहर, देख लोग हुए दंग, देखें Shocking Video

एक महिला का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक महिला को बड़ी असानी से अपने हाथों से मधुमक्खियों को हटाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कौन है ये महिला जो हजारों मधुमक्खियों से भरी वॉशिंग मशीन में आसानी से डाल देती है हाथ.
नई दिल्ली:

मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डालने की कहावत आपने सुनी होगी. जब भी कोई बहुत मुश्किल और खतरनाक काम करने जाता है, तो उसकी तुलना इनके छत्ते में हाथ डालने से की जाती है. लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बड़े मजे से इनके छत्ते में हाथ डालते हैं और मधुमक्खियों से इनकी दोस्ती ऐसी है कि हजारों में से एक भी मधुमक्खी गलती से भी इन्हें नहीं काटती.  ऐसी ही एक कमाल की महिला का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में एक महिला को बड़ी असानी से अपने हाथों से मधुमक्खियों को हटाते हुए देखा जा सकता है.

इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत एरीका थॉम्पसन नाम की महिला से होती है, जो अपने हाथों में बगैर कुछ पहने वॉशिंग मशीन के अंदर से मधुमक्खियों को हटा रही है. खास बात ये है कि एरिका जैसे ही वॉशिंग मशीन का ढक्कन खोलती है, उसमें मधुमक्खियों का पूरा झुंड दिखाई देता है. लेकिन इतनी ढेर सारी मधुमक्खियों के बीच भी एरिका बड़े आराम से उनके छत्ते को उठा लेती हैं. कई बार तो एरीका मधुमक्खियों को अपने हाथ पर उठाती हुई दिख रहीं हैं, बावजूद इसके उन्हें एक भी मधुमक्खी डंक नहीं मारती.

Advertisement

इस वीडियो को texasbeeworks नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. एरिका की इस पोस्ट को अब तक 4 लाख 20 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोग ये वीडियो देखने के बाद हैरत में पड़ गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा कि 'मधुमक्खियों का नाम सुनते ही मेरी तो हालत खराब हो जाती है, लेकिन वीडियो में दिख रही महिला को मधुमक्खियां कुछ नहीं कर रही, ये वाकई कमाल है'.

Advertisement

वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि सच में ये वीडियो देखने के बाद हर किसी के ज़हन में अब यही सवाल आएगा कि एरिका के पास ऐसा कौन सा हुनर है, जो मधुमक्खियां उन्हें ज़रा सा भी नुकसान नहीं पहुंचा रहीं हैं.

Advertisement

इस वीडियो को देखकर लोग एरिका के काम की सराहना कर रहे हैं. कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने एरिका को इस काम के लिए शुक्रिया अदा किया है. एक यूज़र ने लिखा कि आप इतना अच्छा काम करती हैं. आपको तहेदिल से शुक्रिया. ये पहली बार नहीं है जब एरिका के हुनर ने इतनी सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले भी एरिका के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jharkhand NTPC DGM Killed: Hazaribagh में NTPC DGM की हत्या के बाद प्रदर्शन, Workers ने काम किया बंद
Topics mentioned in this article