कपड़े धोते वक्त वॉशिंग मशीन में हुआ धमाका, किचन की हालत देख चीख पड़ी महिला - देखें Photos

एक स्कॉटिश महिला (Scottish woman) उस समय हैरान रह गई जब कपड़े धोते वक्त उसकी वॉशिंग मशीन में अचानक विस्फोट (washing machine exploded mid-cycle) हो गया और उसकी किचन में बहुत सारा नुकसान हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कपड़े धोते वक्त वॉशिंग मशीन में हुआ धमाका, किचन की हालत देख चीख पड़ी महिला

एक स्कॉटिश महिला (Scottish woman) उस समय हैरान रह गई जब कपड़े धोते वक्त उसकी वॉशिंग मशीन में अचानक विस्फोट (washing machine exploded mid-cycle) हो गया और उसकी किचन में बहुत सारा नुकसान हो गया. लौरा बिरेल (Laura Birrell) ने दूसरों को चेतावनी देने के लिए फेसबुक (Facebook) पर अपनी नष्ट रसोई की तस्वीरें साझा की. ग्लासगो (Glasgow) की बिजनेसवुमन ने कहा, कि उसकी वॉशिंग मशीन कपड़ा धोते वक्त "सचमुच फट गई", और उसकी रसोई धुएं से भर गई.

बिरेल द्वारा फेसबुक पर साझा की गई तस्वीरों से पता चलता है कि मशीन के ऊपर की रसोई की छत पूरी तरह से विस्फोट से उड़ा गई थी. मशीन से छत को नुकसान हुआ, जिससे प्लास्टिक और धातु के टुकड़े फर्श पर गिरे.

बिरेल ने कहा, कि मशीन का ड्रम फटने से उसकी रसोई में काम करने वाली जगह और नाली सब फट गया.

उसने लिखा, "मैंने अक्सर सुना है कि जब आप घर से निकलते हैं तो अपनी वॉशिंग मशीन को चालू नहीं छोड़ते हैं," "आज मुझे खुशी है कि मैं कहीं बाहर नहीं गई क्योंकि मेरी मशीन सचमुच फट गई थी."

उन्होंने कहा, "एक ग्लास सिंक ड्रेनर यूनिट के साथ मुझे लगा कि मैं बम से उड़ गया हूं, हर जगह कांच."

देखें Photos:

सौभाग्य से बिरेल घर के अंदर थीं जब वॉशिंग मशीन में खराबी हुई और धुआं उनकी रसोई में भरने लगा. वह आगे की क्षति को रोकने के लिए इसे जल्दी से बंद करने में सक्षम थीं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "जब मैं बाहर होऊंगी, तो मैं फिर से कपड़े धोते हुए नहीं छोड़ूंगी. मैं सोच भी नहीं सकती कि अगर उस समय खुद वॉरेन या मार्क किचन में होते तो क्या परिणाम होता."

उनकी ये पोस्ट काफी तेजी से वायरल हुई और इस पर अबतक लगभग 500 'शेयर' और दर्जनों कमेंट्स आ चुके हैं.

Advertisement

कमेट् सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "ओएमजी यह वास्तव में डरावना है. खुशी है कि आप सभी ठीक हैं."

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: दीवार काटकर 30 लॉकर तोड़े... जानिए कैसे रची गई थी साजिश?