क्या पत्थरबाजी के चलते कश्मीर घाटी में घायल हो गए इमरान हाशमी? एक्टर ने खुद दी जानकारी

इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कश्मीर के लोग बेहद अच्छे हैं और उन्होंने हमारा काफी प्यार से स्वागत किया है. पहलगाम और श्रीनगर में शूटिंग करना हमारे लिए बेहद खास अनुभव रहा है. मुझे लेकर जो खबरें आ रही हैं कि मैं पत्थरबाजी में घायल हो गया हूं, ये खबर पूरी तरह से गलत है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

बॉलीवुड सुपरस्टार इमरान हाशमी इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने आरोप लगाया कि शूटिंग के दौरान इमरान पर कश्मीर में पत्थरबाज़ी की गई, जिसके कारण वो घायल हो गए. मामले को तूल पकड़ता देख इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. इस पोस्ट में इस घटना को उन्होंने अफवाह बताया. जानकारी के लिए बता दें कि इमरान ग्राउंड जीरो फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. ऐसे में लोग उनके नाम से अफवाह फैला रहे हैं.

देखें ट्वीट

इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कश्मीर के लोग बेहद अच्छे हैं और उन्होंने हमारा काफी प्यार से स्वागत किया है. पहलगाम और श्रीनगर में शूटिंग करना हमारे लिए बेहद खास अनुभव रहा है. मुझे लेकर जो खबरें आ रही हैं कि मैं पत्थरबाजी में घायल हो गया हूं, ये खबर पूरी तरह से गलत है.

इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स की कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इमरान हाशमी ने इस ट्वीट को अपने ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक 29 सौ से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को लाइक किया है. वहीं इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं.

शुक्र है, आपने खुद ही लोगों को जानकारी दी.

एक यूज़र ने जानकारी देते हुए लिखा है कि यह मामला पुलिस ने दर्ज कर ली है. ट्वीट देखें

इमरान हाशमी बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं. अब तक उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. फैंस के लिए ये एक राहत वाली खबर है.

Advertisement

कैमरे में कैद : UP के खिलाड़ियों को परोसा गया टॉयलेट में रखा भोजन

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी