हॉस्टल में डांस कर रही छात्राओं को रोकने पहुंची वार्डन, फिर लड़कियों ने उनके साथ जो किया, इंटरनेट पर वायरल हो गया Video

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हॉस्टल में डांस कर रही लड़कियों ने अपनी वाॉर्डन के साथ जो किया, वो देख आप भी खुश हो जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हॉस्टल में डांस कर रही छात्राओं को रोकने पहुंची वार्डन

Hostel Girls Dance Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कई बार हम स्टूडेंट्स के साथ टीचर को भी मस्ती करते हुए देखते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को बहुत पसंद भी आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हॉस्टल में डांस कर रही लड़कियों ने अपनी वाॉर्डन के साथ जो किया, वो देख आप भी खुश हो जाएंगे. 

इस वीडियो को @niidhi_0.0 नाम की यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में लड़कियों को नए साल के जश्न का मज़ा लेते हुए देखा जा सकता है, लड़कियां एक पॉपुलर बॉलीवुड गाने पर नाचते हुए नज़र आ रही हैं, तभी वार्डन वहां पहुंचती हैं और लड़ियों से डांस और म्यूजिक को बंद करने को कहती हैं, लेकिन ऐसा नहीं होता बल्कि लड़कियां वॉर्डन से ज़िद करती हैं और उन्हें भी अपने साथ डांस करने के लिए मना लेती हैं. बस फिर क्या था, वॉर्डन भी लड़कियों के साथ डांस करने लग जाती हैं, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “वार्डन हमें रोकने आई थी, लेकिन हमने उन्हें साथ में डांस करने के लिए मना लिया. सोशल मीडिया यूजर्स वार्डन के गर्मजोशी भरे व्यवहार के फैन हो गए. एक यूजर ने कहा, “वार्डन भी मां होती है कभी-कभी, वो भी समझती है बच्चों की खुशी को.” एक अन्य यूजर ने कहा, “मेरा वार्डन केवल जुर्माना लगाता था.”

Advertisement

यूजर्स ने लड़कियों और लड़कों के हॉस्टल वार्डन के बीच तुलना भी की, जिनमें से कई ने अपने विरोधाभासी किस्से साझा किए. वीडियो को हजारों लाइक और शेयर मिले हैं, यूजर्स ने वार्डन और उसके छात्रों के बीच दुर्लभ सौहार्द की सराहना की है. ऐसा हर दिन नहीं होता कि कोई आधिकारिक व्यक्ति मौज-मस्ती का हिस्सा बन जाता है और इस पल को यादगार बना देता है. आपके ये वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Dharali Cloudburst: NDTV EXCLUSIVE Report, 30 KM का मुश्किल रास्ता पार कर ग्राउंड जीरो पहुंचा NDTV
Topics mentioned in this article