यूरोप के विनाश से एलियन से संपर्क तक, साल 2025 में दुनिया में मचेगी तबाही, जानें बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए की गई भविष्यवाणी की मानें तो आने वाले साल में धरती पर बहुत उथल-पुथल होने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यूरोप के विनाश से एलियन से संपर्क तक, 2025 में दुनिया में मचेगी तबाही

Baba Vanga 2025 Predictions:साल 2024 अपने आखिरी दिनों में चल रहा है. वहीं, दुनिया की नजर आने वाले साल 2025 के स्वागत पर टिकी है. बड़े-बड़े ज्योतिष और भविष्यवक्ता नए साल 2025 की भविष्यवाणी करने में जुट गए हैं. वहीं, बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों का भी विश्लेष्ण कर रहे हैं. बाबा वेंगा के बारे में जो नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि इन्होंने अपनी मौत से पहले 5 हजार से ज्यादा भविष्यवाणी की थीं, जिनमें से कई सच साबित हुई हैं. बाबा वेंगा ने साल 2025 की भी भविष्यवाणी की थी. बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए की गई भविष्यवाणी दुनिया में आने वाले खतरे का संकेत दे रही है.

बाबा वेंगा के बारे में
पहले आपको बाबा वेंगा के बारे में बताते हैं. बाबा वेंगा बाल्कन के नास्त्रेदमस के नाम से मशहूर है. फ्रांसीसी ज्योतिष नास्त्रेदमस अपनी भविष्यवाणी के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं. 1911 में पैदा हुईं बाबा वेंगा की आंखों की रोशनी तूफान में फंसने से चली गई थी. उस वक्त बावा वेंगा की उम्र महज 12 साल थी. बाबा वेंगा ने खुद अपनी मौत भी भविष्यवाणी की थी. बाबा ने कहा था कि वह 88 साल की उम्र में 11 अगस्त 1996 को दुनिया से अलविदा कह देंगी और जब ऐसा हुआ तो दुनियाभर के ज्योतिष और भविष्यवक्ताओं को उनकी भविष्यवाणी और भी ज्यादा सटीक लगने लगीं. जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका में 9/11 हमले की भविष्यवाणी बाबा वेंगा ने की थी, जो सच साबित हुई. अब साल 2025 में क्या-क्या होगा आइए जानते हैं.

2025 में क्या-क्या होगा ?

बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए कई चौंकाने वाली भविष्यवाणी की थी, जिसमें विनाश और लोगों की मौत भी शामिल हैं.

यूरोप का विनाश

डेली स्टार की रिपोर्ट की मानें तो, बाबा वेंगा की साल 2025 के लिए की गई भविष्यवाणी बताती है कि अब यूरोप का विनाश होने जा रहा है. बाबा वेंगा ने कहा, सीरिया के खत्म होने पर पूर्व और पश्चिमी देशों के बीच महा युद्ध होगा. वसंत ऋतु में पूर्व की ओर से तीसरे वर्ल्ड वार की शुरुआत होगी. ऐसा युद्ध जिसमें पूर्व अपनी ताकतों से पश्चिम देशों को मिटाकर रख देगा'. वहीं, अन्य भविष्यवाणी में बाबा वेंगा ने कहा था, सीरिया विजेता चरणों के घुटने टेक देगा, लेकिन विजेता कोई एक नहीं होगा'.

एलियन से संपर्क
डेली स्टार के रिपोर्ट के अनुसार, बाबा वेंगा ने चेताया था कि मानव जाति साल 2025 में एलियन के संपर्क में आएगी, जिससे दुनिया संकट में आकर सर्वनाश की ओर जाएगी. वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प के सत्ता में आने पर अमेरिकी सरकार द्वारा एलियंस से संबंधित सभी फाइलों को जारी करने के वादे के साथ, यह नजर आता है कि इस भविष्यवाणी पर जितना हम विश्वास कर रहे हैं यह उससे ज्यादा सच होने वाली है.

टेलीपैथी अब दूर नहीं
बता दें, बाबा वेंगा ने कहा था कि साल 2025 में इंसान टेलीपैथी का विकास कर लेगा. टेलीपैथी का मतलब एक इंसान दूसरे इंसान से बिना बातचीत किए बिना अपने विचार साझा कर सकेगा. बाबा वेंगा का मानना था कि इस टेक्नोलॉजी से मानव संपर्क में बड़ी क्रांति आएगी. बता दें, दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की ब्रेन चिप की खोज इसी का हिस्सा बताई जा रही है.

साइंसटिस्ट के लिए अच्छा साल
वहीं, बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी साल 2025 वैज्ञानिकों के लिए अद्भूत साल होने वाला है. इसमें मेडिकल साइंस में बहुत सफलता हाथ लगने वाली है, जिसमें टेलीपैथी के साथ-साथ नैनोटेक्नोलॉजी भी शामिल है, लेकिन वेंगा ने यह भी कहा था कि इन टेक्नीक का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics
Topics mentioned in this article