वॉयस आर्टिस्ट ने कार्टून कैरेक्टर Shinchan की आवाज़ में गाया 'उई अम्मा' सॉन्ग, दंग रह गए यूजर्स, बोले- आप कमाल हैं

एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक वॉयस आर्टिस्ट शिनचैन और शिंजो की आवाज़ की नकल करते हुए राशा थडानी का गाना "उई अम्मा" गा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वॉयस आर्टिस्ट ने Shinchan की आवाज़ में गाया 'उई अम्मा' सॉन्ग

शिनचैन (Shinchan) आज भी बच्चों का फेवरेट कार्टून है, जिसकी शरारत और शरारत भरी बातें हम सभी को पसंद हैं. हमारे पसंदीदा कार्टून की शुरुआत से पहले हम जो मजेदार टाइटल सॉन्ग सुनते थे, वह हमें आज भी अच्छे से याद है, क्या आप सहमत नहीं हैं?

'निंजा हथौड़ी' नामक एक और कार्टून था. हम हर रोज़ स्कूल से आते, अपना बैग घर के किसी कोने में फेंक देते और टीवी चालू करके हथौड़ी और उसके दोस्तों को हर समय नए-नए कारनामे करते देखते थे. इन नन्हे बच्चों ने हमारे बचपन को यादगार बना दिया, है न?  लेकिन कल्पना कीजिए कि नई पीढ़ी के बॉलीवुड गाने छोटे शिनचैन और हथौड़ी के छोटे भाई शिंजो द्वारा गाए जा रहे हों -तो यह कितना हैरान कर देने वाला होगा.

देखें Video:

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक वॉयस आर्टिस्ट शिनचैन और शिंजो की आवाज़ की नकल करते हुए राशा थडानी का गाना "उई अम्मा" गा रही है. वॉयस आर्टिस्ट रिदम भारद्वाज ने अपनी आवाज़ में गाना शुरू किया, इसके बाद शिंजो की मधुर आवाज़ सुनाई देती है. और फिर हमारे पसंदीदा शिनचैन की बारी आती है.

Advertisement

वीडियो का कैप्शन है, "शिंजो और शिनचैन एक साथ". एक यूजर ने रिदम के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में इमोजी डालते हुए लिखा, "शिंजो अच्छा है लेकिन शिनचैन अलग है." एक यूजर ने लिखा, "आप कमाल हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "आपकी आवाज बहुत अच्छी है."

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Patna Murder: Chandan Mishra के हत्यारों की नई तस्वीर, Paras Hospital से निकल लहराई बंदूक | Bihar