विराट कोहली ने फैंस को दिया चैलेंज, फोटो में दिखाए अपने 10 अलग-अलग चेहरे, पूछा- कौन है असली ?

क्रिकेटर ने अपनी ही तरह दिखने वाले लोगों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने अपने फैंस को फोटो के साथ ये चैलेंज दिया कि वो पहचानकर बताएं कि इस तस्वीर में असली विराट कोहली कौन है?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
विराट कोहली ने फैंस को दिया चैलेंज

विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस और फॉलोअर्स को अक्सर अपने बारे में अपडेट देते रहते हैं. रविवार को, क्रिकेटर (cricketer) ने अपने डोपेलगैंगर्स (doppelgangers) यानि की हूबहू अपनी ही तरह दिखने वाले लोगों के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने अपने फैंस को फोटो के साथ ये चैलेंज दिया कि वो पहचानकर बताएं कि इस तस्वीर में असली विराट कोहली कौन है? बस फिर क्या था, यूजर्स ने भी जवाब देने में ज़रा भी देर नहीं लगाई और अपने जवाब के साथ सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर करने शुरु कर दिए.

आप देख सकते हैं कि इस तस्वीर में एक ही ग्रे सूट और सफेद स्नीकर्स पहने दस पुरुषों को दिखाया गया है. सभी ने एक जैसा हेयरस्टाइल भी किया हुआ है और क्रिकेटर ने अपने फॉलोअर्स को चैलेंज दिया कि वे उन्हें फोटो में पहचानें. यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने जवाब देने शुरु कर दिए और देखते ही देखते मीम्स की बाढ़ सी आ गई.

सिलीगुड़ी के रिहायशी इलाके में घुसे तेंदुए को किया रेस्क्यू

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play BMC Polls 2026: Thackeray ब्रदर्स, Marathi VS Non Marathi पर Sanjay Raut का बड़ा बयान