शतक जड़ते ही सबसे पहले विराट कोहली को याद आईं अनुष्का शर्मा, वायरल फोटो को देख फैंस बोले- दुनिया का सबसे खूबसूरत पल

सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक फोटो और वीडियो तेजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही है, जिसमें क्रिकेटर स्टेडियम से अनुष्का से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पॉवर कपल होने के साथ-साथ फैन्स के फेवरेट कपल्स में से एक भी हैं, जिनका प्यार और जिनका साथ हर बार फैन्स का दिल जीत लेता है. खेल के मैदान में जब विराट कोहली शानदार शॉट लगाते हैं, तो अनुष्का शर्मा का खुश होते हुए वीडियो वायरल होता है और अगर विराट कोहली जल्दी आउट हो जाते हैं, तब भी अनुष्का शर्मा की मायूसी वायरल हो जाती है, लेकिन जब अनुष्का शर्मा स्टैंड में नहीं होती और विराट कोहली कोई बड़ा कारनामा कर दिखाते हैं, तो वो खुद अपनी खुशी अपनी पत्नी के साथ शेयर करना नहीं भूलते.

यहां देखें पोस्ट

वीडियो कॉल की पिक हुई वायरल

ऐसा ही एक पिक तब वायरल हुआ, जब विराट कोहली ने खेल के मैदान से ही अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल किया. आईपीएल में छठवीं सेंचुरी लगाने के बाद विराट कोहली ने अपनी ये खुशी सबसे पहले अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की. उनका एक पिक भी वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली के हाथ में मोबाइल फोन है, जिसमें अनुष्का शर्मा की तस्वीर नजर आ रही है, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि, विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को वीडियो कॉल कर बात की है. इस क्यूट पिक के वायरल होने के बाद फैन्स दोनों की तारीफ करते नहीं थक रहे.

Advertisement

ये है बेस्ट पल

विराट कोहली की ट्विटर पर अनुष्का शर्मा से बात करते हुए पिक वायरल होने के बाद एक फैन ने लिखा कि, ये दुनिया का सबसे सुंदर पल है. एक फैन ने लिखा कि, 'जब आपकी लाइफ में कोई, 'पता है आज क्या हुआ' पर्सन हो.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये दोनों परफेक्ट कपल हैं. लड़कियों कुछ सीखो इनसे अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी करो और खुश रहो. दोस्ती खराब हो जाएगी वाला ड्रामा बंद करो.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये सबसे शानदार हिट है.'

Advertisement

ये भी देखें-Cannes संपन्न, Aishwarya-Aaradhya, Sara Ali Khan लौटे मुंबई

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Kejriwal ने किया 'संजीवनी योजना' का ऐलान, बुजुर्गों को मिलेगा मुफ्त इलाज