बीच मैदान अचानक विराट कोहली ने दी रोहित शर्मा को 'जादू' की झप्पी, गदगद हुआ सोशल मीडिया, वायरल हुए मीम्स

स्लिप पर रोहित ने श्रीलंका के कैप्टन दासुन शनाका का कैच पकड़ कर मैच का रूख मोड़ दिया था और इसका जश्न कोहली अपने अंदाज में मनाते नजर आए, जिसे सोशल मीडिया पर लोग पिक्चर ऑफ द डे बता रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

एशिया कप में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सुपर 4 मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने भले ही बहुत शानदार प्रदर्शन नहीं किया हो, लेकिन वो फिर भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में छाए हुए हैं. वजह है विराट कोहरी का मैदान पर नजर आने वाला रिएक्शन. स्लिप पर रोहित ने श्रीलंका के कैप्टन दासुन शनाका का कैच पकड़ कर मैच का रूख मोड़ दिया था और इसका जश्न कोहली अपने अंदाज में मनाते नजर आए. विराट कोहली ने रोहित शर्मा को जोर की झप्पी दी, जिसे सोशल मीडिया पर लोग पिक्चर ऑफ द डे बता रहे हैं. वहीं इस मोमेंट पर जमकर मीम्स भी बन रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

बन रहे फनी मीम्स

स्लिप में तैनात रोहित ने स्पिनर रवींद्र जड़ेजा की गेंद पर शनाका के कैच को पकड़ने के लिए बिजली सी रफ्तार दिखाई और शानदार कैच लिया. रोहित के कैच पकड़ने के बाद कोहली बेहद खुश और एक्साइटेड दिखे और उन्होंने फील्ड पर बैठे रोहित को जोर से गले लगा लिया. इस पल में न केवल उनके 'ब्रोमांस' नजर आया, बल्कि ये अनगिनत ऑनलाइन मीम्स का विषय भी बन गया. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं, जो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

फाइनल में पहुंची इंडिया

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कुल 213 रन ही बनाया. इंडियन टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 41 रन से जीत हासिल की और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. अब भारत का मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
दुनिया की आबादी में 3.6% प्रवासी, जिन्होंने दर्द भी दिया, दर्द भी सहा | NDTV Xplainer