मोहल्ले से निकल रही थी बारात, तभी अचानक आसमान से हुई पैसों की बारिश

शादी के सीजन में ऐसे तमाम वीडियो आपने देखे होंगे, जिनमें लोग घरों से नोट उड़ाते दिखते हैं, लेकिन इस शादी में ये नोट बारात के बीच से सड़क पर ही उड़ाए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
धर्राटे काटती बारात..नोटो की बारिश में नहाते घराती-बाराती, मेहमानों ने काटी मौज

शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है और देशभर में लाखों शादियां हो रही हैं. इनमें कुछ शादियां तो आम होती हैं, लेकिन कुछ शादियां काफी खास होती हैं और इनमें शामिल लोग भी काफी अलग होते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि शादी के आम और खास होने की बात यहां क्यों हो रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बारात में लोग नोट ऐसे उड़ा रहे हैं, जैसे पेड़ से पत्ते गिरते हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने जमकर की कमाई

शादी के सीजन में ऐसे तमाम वीडियो आपने देखे होंगे, जिनमें लोग घरों से नोट उड़ाते दिखते हैं, लेकिन इस शादी में ये नोट बारात के बीच से सड़क पर ही उड़ाए जा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि 10 और 20 रुपये के नोट हवा में उड़ाए जा रहे हैं. इन नोटों को उठाने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई है और नोट इतने हैं कि किसी से भी नहीं संभल पा रहे हैं, जिसके हाथ जितने नोट लग रहे हैं वो उन पर हाथ साफ कर रहा है.

आसमान से नोटों की बारिश

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तक लोग सड़क पर पड़े नोटों को उठा रहे होते हैं, तब तक एक नई गड्डी हवा में उछल जाती है और एक बार फिर नोटों की बारिश होने लगती है. बारात में नाच रहे कुछ लड़के ये नोट हवा में फेंक रहे हैं, जो नीचे किसी बारिश की तरह गिरते दिख रहे हैं. आसपास मौजूद झाड़ियों के ऊपर भी नोटों की चादर बिछी हुई नजर आ रही है.

लोगों ने जमकर लिए मजे

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर जमकर मजे लिए हैं, वहीं कुछ लोगों ने ऐसा करने पर नाराजगी भी जताई है. एक यूजर ने लिखा, 10 रुपये का नोट उड़ाकर ये अमीर बन रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, वाह भैया, वैसे दूसरी बार ऐसा आयोजन कब और कहां करने वाले हो, बता देना ताकि मैं भी आ सकूं... कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि यही पैसा गरीबों में बांट देते तो उनका भी कुछ भला हो जाता.

ये भी पढ़ें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हानिया

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Manish Sisodia के खिलाफ BJP के उम्मीदवार Tarvinder Marwah पलटेंगे बाजी