Video: बिजली के तार में दौड़ रहा था 30 हजार वोल्ट का करंट, शख्स ने हाथ में थाम लिया तार

सोशल मीडिया पर अजीब और हैरत से भर देने वाले वीडियोज की कोई कमी नहीं है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. वीडियो में एक व्यक्ति हाई वोल्टेज वायर को हाथ में थामे नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

इंसान में जिज्ञासा आम है. वह हर उस चीज का अनुभव करना चाहता है, जिसके बारे में उसे नहीं पता है, लेकिन कभी-कभी यह हमारे लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है. इस तरह की जिज्ञासाओं को लेकर किए गए प्रयोग के वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर अजीब और हैरत से भर देने वाले इन वीडियोज की कोई कमी नहीं है, जिनमें इंसानों से लेकर जानवरों तक की अनोखी हरकत देखने को मिलती रहती हैं, लेकिन फिलहाल एक व्यक्ति के हाई वोल्टेज वायर को पकड़ने का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो में एक व्यक्ति दिखा रहा है कि, हाई वोल्टेज वायर को हाथ लगाने से क्या होता है? उसने इसके लिए संभवत: बिजली के खंभे पर लगे तीस हजार वोल्ट के वायर का इस्तेमाल किया है. उसने न सिर्फ अपने हाथ और वायर को दिखाया है. ऊनी ग्लब्स पहने हाथ से तीस हजार वोल्ट के वायर को पकड़ने से पहले वह बता रहा है कि, इस तार से तीस हजार वोल्ट बिजली दौड़ रही है और फिर वह वायर को पकड़ लेता है. कुछ समय वायर पकड़े रहने के बाद उसने वायर छोड़ दिया. उसके वायर छोड़ने के बाद चिड़-चिड़ की आवाज के साथ ही वायर से विद्युत तंरगे निकलती हुई साफ नजर आ रही थी.

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को ह्यूमन आर मेटेल नामक यूजर ने ट्विटर पर डाला है. अब तक 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है. 18 हजार लोगों ने रिट्वीट किया है. लोगों ने कमेंट करते हुए हैरत जताया है और कमेंट करने वालों ने इसे खतरनाक बताते हुए ऐसे स्टंट नहीं करने की अपील की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
76th Republic Day 2025: PM Modi ने War Memorial पहुंच शहीदों को दी श्रद्धांजलि