Viral Video: कैरम खेलते स्मृति ईरानी का वीडियो हो रहा वायरल, वीडियो देख हैरान हो रहे हैं लोग

हाल में स्मृति ईरानी ने एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुछ फुर्सत के पल बिताती दिख रही हैं. इन फुर्सत के पलों में स्मृति कैरम खेलती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ऐसे राजनेताओं में शामिल हैं जो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने प्रशंसकों के लिएं अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. हाल में स्मृति ईरानी ने एक बड़ा ही दिलचस्प वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुछ फुर्सत के पल बिताती दिख रही हैं. इन फुर्सत के पलों में स्मृति कैरम खेलती दिख रही हैं.

हाथ में स्ट्राइकर लिए स्मृति ने साधा निशाना

स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट से कैरम खेलते इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में स्मृति लाइट ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में आंखों पर चश्मा लगाए बड़े ही ध्यान से कैरम के खेल को खेल रही हैं. उनके हाथों में स्ट्राइकर है और ध्यान गोटियों पर है, जिसे पॉकेट में डालने के लिए वह पूरा जोर लगाती हैं. वीडियो में उन्हें एक गोटी को स्ट्राइकर से मारकर पॉकेट करते देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि वीडियो नॉर्थ ईस्ट के किसी हिस्से का है, क्योंकि उनके साथ नॉर्थ ईस्ट के लोग नजर आ रहे हैं.

‘शांत रहो और कैरम खेलो'

इस वीडियो को स्मृति ईरानी ने कमाल का कैप्शन भी दिया है. स्मृति ने कैप्शन में लिखा, ‘शांत रहो और कैरम खेलो'. केंद्रीय मंत्री के इस ट्विटर वीडियो को लगभग एक लाख लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, फुर्सत के पल, देख कर अच्छा लगा मैम. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आप मेरी फेवरेट हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कमेंट करते हुए सिलेंडर के दाम से लेकर दूसरे कई मुद्दों पर स्मृति ईरानी को घेरने की कोशिश की.

इस वीडियो को भी देखें- 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास