VIDEO: जंगल में झूमते नजर आए पेड़! हैरतअंगेज नजारा देख यूजर्स के उड़े होश

सोशल मीडिया पर जंगल का एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है, जो डराने के साथ-साथ लोगों को चौका भी रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जंगल के इस हैरतअंगेज नजारे का वीडियो हुआ वायरल

जंगल की दुनिया अलग ही नहीं, बल्कि बड़ी अजीबोगरीब भी होती है. यहां अजब-गजब घटनाएं घटती रहती हैं, जो कई बार बेहद हैरतअंगेज होती है, जिन पर यकीन कर पाना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है. कई बार जब इस अनदेखी दुनिया का सच सामने आता है, तो हर किसी को चौंका देता है. सोशल मीडिया पर जंगल का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो आपको डराने के साथ-साथ चौंका भी सकता है. ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो

जंगल में दिखा अजीबोगरीब नजारा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को Figen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप जंगल का हैरतअंगेज नजारा देख सकते हैं. वीडियो में कई सारे पेड़ झूमते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन ये साफ तौर पर नजर नहीं आ रहा है कि, इन पेड़ों के झूमने की वजह कुछ और ही है. वीडियो में एक पेड़ को झूमते देखकर ऐसा महसूस हो रहा है मानो कोई विशालकाय जानवर या जीव वहां मौजूद हो, जो इन पेड़ों के बीच से गुजर रहा है और जिसकी वजह से पेड़ झूमते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

यूजर्स बोले 'किंग कॉन्ग लगता है'

वायरल हो रहे इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘एक हेलीकॉप्टर द्वारा एक अजीब वीडियो फिल्माया गया था. यह पेड़ों को झुकाता है और जंगल के माध्यम से भागता है.' वीडियो पर 8 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं और 5 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'यह कुछ लॉर्ड ऑफ द रिंग्स की तरह लग रहा है.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये कोई शिकारी लगता है.' वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, 'यकीनन ये किंग कॉन्ग है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'