Viral Video: नन्हें बंदर को सीने से लगाए घूम रही थी बिल्ली, यूज़र्स बोले- मौसी की भूमिका में है ये

सोचिए क्या हुआ होगा जब एक खूंखार, चमकीली आंखों वाली बिल्ली के सामने एक नन्हा बंदर आया होगा. क्या दोनों दोस्त बनेंगे या एक दूसरे के दुश्मन या दोनों का साथ कुछ ऐसा होगा कि उसे देखने वाला चौंक जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

बिल्ली और बंदर क्या कभी दोस्त हो सकते हैं. एक तीखे, नुकीले दांत और नाखून की मालकिन और एक सॉफ्ट सा, पेड़ों पर उछल कूद करने वाला क्यूट जानवर. दोनों का कोई मेल ही नहीं है. अपनी तासीर को भुलाकर एक बार को दोनों दोस्ती कर भी लें, लेकिन मां बेटे का रिश्ता बन पाना तो नामुमकिन सा ही लगता है. तो, सोचिए क्या हुआ होगा जब एक खूंखार, चमकीली आंखों वाली बिल्ली के सामने एक नन्हा बंदर आया होगा. क्या दोनों दोस्त बनेंगे या एक दूसरे के दुश्मन या दोनों का साथ कुछ ऐसा होगा कि उसे देखने वाला चौंक जाएगा. इस सवाल का जवाब छुपा है ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहे बंदर और बिल्ली के इस वीडियो में.

ये रिश्ता क्या कहलाता है?
इस वायरल वीडियो में एक बिल्ली है और उस बिल्ली से चिपका हुआ एक नन्हा सा बंदर है. बिल्ली सरपट चली जा रही है और बंदर उससे ठीक वैसे ही चिपका है जैसे अपनी मां से चिपका हुआ हो. रास्ते रोकने वाले या छेड़ने वाले को बिल्ली इस अंदाज में घूरती है, मानो कह रही हो कि दूर ही रहो. इस नन्हें बंदर की बिल्ली एक मां की तरह हिफाजत कर रही है. बिल्ली और बंदर की ये प्यारी सी जुगलबंदी का वीडियो शेयर किया है वायरल होग (viral hog) नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने. पोस्ट शेयर करते हुए वायरल होग ने लिखा है कि अपने परिवार से बिछड़े इस बंदर को बिल्ली ने अडॉप्ट कर लिया है और अब एक मां की तरह उसका ख्याल रखती है.

ममतामयी बिल्ली पर उमड़ा प्यार
इस वीडियो के वायरल होते ही लोग बिल्ली पर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बहुत प्यारा रिश्ता है. एक यूजर ने लिखा कि भगवान इस केट को सलामत रखे, दोनों के लिए दुआएं. हालांकि कुछ यूजर्स ने इस पर अपनी नाराजगी भी जताई है. यूजर्स के मुताबिक दोनों को वीडियो बनाकर परेशान नहीं किया जाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि वीडियो बनाने की जगह उन्हें एक सेफ प्लेस देना चाहिए ताकि दोनों शांति से रह सकें.
 

Featured Video Of The Day
Ghaziabad में पहली बार Women Police ने किया 'शौकीन' बदमाश का Encounter | UP Police | CM Yogi | UP