5वीं कक्षा की किताबों की कीमत को लेकर पिता का निकला गुस्सा, कहा- ​चांदी की बुक्स हैं क्या?

वायरल वीडियो में एक शख्स ने प्राइवेट स्कूलों पर किताबों के दामों को लेकर उठाए सवाल, पूछा- क्या ये जादुई किताबें हैं?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
5वी कक्षा की किताबों की कीमत 6000 रुपये तक पहुंची, पिता ने वीडियो में निकाला गुस्सा

Schools higher fees and expensive book charges: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने प्राइवेट स्कूलों की शिक्षा प्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ने पांचवीं कक्षा के छात्र की किताबों की कीमतों को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है. वीडियो में वह प्राइवेट स्कूलों द्वारा बेची जा रही महंगी किताबों पर तंज कसते हुए दिखाई देता है. वीडियो में व्यक्ति कहता है, "मैं आज पांचवी कक्षा के छात्र की किताबें लाया हूं. इन किताबों की कीमत 5000 से 6000 रुपये तक है. क्या इन किताबों पर चांदी का कवर है या अंदर चांदी की तस्वीरें छपी हुई हैं? क्या ये जादुई किताबें हैं, जिन्हें हाथ लगाते ही बच्चों के दिमाग में ज्ञान समा जाता है?"

गुस्साए पिता का वीडियो हुआ वायरल

उनका सीधा सवाल है कि जब नई शिक्षा नीति (NEP) में 'एक देश, एक कक्षा, एक पाठ्यक्रम और एक पब्लिकेशन' की बात की गई है, तो फिर स्कूल किस आधार पर महंगी किताबें बेच रहे हैं? उसका मानना है कि यह न सिर्फ मिडिल क्लास माता-पिता की जेब पर भारी पड़ रहा है, बल्कि बच्चों के स्कूल बैग का वजन भी बढ़ा रहा है. शख्स का वीडियो समाज के उस वर्ग की आवाज बन चुका है, जो हर साल नई किताबों और महंगी कॉपियों के नाम पर परेशान होता है. वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और लाखों लोग इस मुद्दे से सहमत दिखाई दे रहे हैं.

VIDEO देखने के लिए यहां करें

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @common000786Om नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 1 मिनट 19 सेंकड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 31 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'लूट रहे हैं सर, मुझे तो लाखों रुपये शिक्षा में खर्च करने पड़ते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेटे की किताबें लेने गया तो उनका रेट सुनकर दंग रह गया, जितने में मैं पूरी पढ़ाई कर चुका हूं, उतने में तो एक साल का खर्च बनता है उनका.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?