Viral Video On KKR After Buying Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) को दुबई में मंगलवार को हुई आईपीएल नीलामी 2024 (ipl 2024 auction) में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹24.75 करोड़ में खरीदा. इस तरह वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, लेकिन क्रिकेट फैंस को केकेआर का यह दांव समझ नहीं आ रहा और कई लोग तो इसे बेवकूफी बताकर मजाक भी बना रहे हैं. केकेआर की खिल्ली उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खास मीम वायरल (viral video) हो रहा है, जो वाकई अंदर से गुदगुदा देने वाला है.
आखिर क्या है वीडियो में...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि, एक ब्लैक कलर की कार सड़क के किनारे पान वाले की दुकान के ठीक सामने रुकती है, तभी ड्राइविंग सीट पर बैठा एक शख्स दरवाजा खोलता है और बाहर आता है, लेकिन यह शख्स ना तो कपड़े पहना है और ना ही जूते. यही नहीं वह सिर पर हेलमेट भी लगाए हुए है. शख्स वीडियो में नंगे पैर चलकर पान के दुकान पर आता है और फिर हेलमेट हटाकर दुकान वाले से एक सिगरेट खरीदता है. इसके बाद लाइटर से अपनी सिगरेट को सुलगाता है और एक कश लगाकर वापस अपनी गाड़ी में हेलमेट लगाकर बैठ जाता है. आसपास खड़े लोग उसे देखते रह जाते हैं.
यहां देखें वीडियो
खूब वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को अब तक खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. यही नहीं इस वीडियो को 13 हजार से भी अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक ने लिखा है कि, मिशेल के हर बॉल की कीमत लगभग 7 लाख 30 हजार की हो रही है. इस तरह वे किसी आईटी सेक्टर के इंप्लॉई की सैलरी का डबल आईपीएल में एक गेंद फेंक कर कमा लेंगे.