सोशल मीडिया रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिसे देखने के बाद हम डर जाते हैं, वहीं कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें विश्वास नहीं होता है. सोशल मीडिया पर आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स (Zookeeper Jay Brewer) सांप को कुछ समझ ही नहीं रहा है. सांपों के साथ वो ऐसे खेल रहा है, मानों किसी बच्चे के साथ मस्ती कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. यूज़र्स इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
वीडियो देखें
इस वीडियो को जुकीपर जे ब्रेवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जे हमेशा इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. सांपों के साथ वो कई वीडियोज़ बना चुके हैं. इस वीडियो को शेटर करते हुए जे ने एक कैप्शन लिखा है. कैप्शन में जे ने लिखा है- ऐसा आप घर पर बिल्कुल ना करें. हमेशा की तरह आपका धन्यवाद. हमेशा जानवरों के साथ संवाद करते रहें.
इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- आपको डर नहीं लगता है, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है- अपना ध्यान रखें.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल हुआ है. इसे 1.2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. सांप का नाम सुनते ही हमारे पसीने निकलने लगते हैं. मगर जे को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जे को किसी बात का डर भी नहीं लगता है. वो प्रोफेशनल हैं. वो हमेशा ऐसे वीडियोज़ बनाते रहते हैं.