अकेले बड़े-बड़े सांपों के बीच बैठा रहा ये शख्स, वीडियो देख लोगों ने कहा- आपको डर नहीं लगता?

सोशल मीडिया रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिसे देखने के बाद हम डर जाते हैं, वहीं कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें विश्वास नहीं होता है. सोशल मीडिया पर आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

सोशल मीडिया रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिसे देखने के बाद हम डर जाते हैं, वहीं कई ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हमें विश्वास नहीं होता है. सोशल मीडिया पर आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स (Zookeeper Jay Brewer) सांप को कुछ समझ ही नहीं रहा है. सांपों के साथ वो ऐसे खेल रहा है, मानों किसी बच्चे के साथ मस्ती कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. यूज़र्स इस वीडियो पर कई प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 

वीडियो देखें

इस वीडियो को जुकीपर जे ब्रेवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जे हमेशा इस तरह के वीडियो शेयर करते रहते हैं. सांपों के साथ वो कई वीडियोज़ बना चुके हैं. इस वीडियो को शेटर करते हुए जे ने एक कैप्शन लिखा है. कैप्शन में जे ने लिखा है- ऐसा आप घर पर बिल्कुल ना करें. हमेशा की तरह आपका धन्यवाद. हमेशा जानवरों के साथ संवाद करते रहें.

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स कई प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- आपको डर नहीं लगता है, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है- अपना ध्यान रखें.

Advertisement

सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत वायरल हुआ है. इसे 1.2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. सांप का नाम सुनते ही हमारे पसीने निकलने लगते हैं. मगर जे को कोई फर्क नहीं पड़ता है. जे को किसी बात का डर भी नहीं लगता है. वो प्रोफेशनल हैं. वो हमेशा ऐसे वीडियोज़ बनाते रहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: Jumma, Ramzan और होली, देश में हिंदू मुस्लिम एकता का अलग ही रंग | NDTV India