बच्चे ने मुंह से निकाली Yamaha RX100 की आवाज़, सुनकर सन्न रह गए लोग

वीडियो में आ रही आवाज बाइक की नहीं, बल्कि इस बच्चे की है, जो हूबहू बाइक की आवाज निकालकर लोगों के होश उड़ा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

सोशल मीडिया (social media) पर कई बार कुछ ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जो हैरान कर देते हैं और सोचने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक (bike sound) की आवाज सुनकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे. दरअसल, वीडियो में आ रही आवाज बाइक (bike) की नहीं, बल्कि इस बच्चे की है, जो हूबहू बाइक की आवाज निकालकर लोगों के होश उड़ा रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चा मुंह से बाइक (bike viral video) की आवाज निकालते नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में बच्चा डरम्म्म-डरम्म्म कर के आवाज़ निकाल रहा है. वीडियो में सबसे पहले एक छोटा बच्चा अपना नाम बताता है और फिर बोलता है,'आज मैं RX100 की आवाज़ निकालने वाला हूं. अभी देखो.'

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @royal_kastkar___ नाम के अकाउंट से एक जुलाई को शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'RX100 का ओरिजनल साउंड. यवतमाल जिले के वनी तालुका के गांव के एक छोटे लड़के गोपाल संदीप असुतकर ने RX100 बाइक की आवाज़ निकाली. अगर आपको आवाज पसंद आए, तो उस छोटे से बच्चे के लिए एक लाइक जरूर करें.' इस वीडियो को अब तक 4 लाख 21 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि 20 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. 

वीडियो देख चुके यूजर्स कमेंट्स करते हुए बच्चे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बेटा एक बार हायाबुसा की आवाज़ भी निकाल कर सुना दो तो दिल खुश हो जाए.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये यामाहा RX100 के ऑफिशियल डबिंग कलाकार हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपके अंदर एक टैलेंट छिपा हुआ है, इस छिपाकर ही रखें.'

Featured Video Of The Day
Top News: Fatehpura Maqbara Controversy | India US Trade Deal | Trump Tariff | Bihar Election 2025