'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' फिल्मी हीरो की तरह 2 लड़कों ने बचाई आग में फंसी लड़की की जान

Viral Video: वो कहावत तो आपने सुनी होगी, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोई' इसी कहावत को पूरा करता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दो लड़कों ने इस तरह बचाई लड़की की जान

Trending Video: टीवी सीरियल या फिल्मों में तो आपने कई बार ऐसे सीन देखे होंगे, जिसमें हीरो अपनी जान पर खेलकर आग में से हीरोइन को बचा कर ले आता है, लेकिन ये सब एक्सपर्ट्स की निगरानी में होता है और फायर सेफ्टी के पूरे इंतजाम किए जाते हैं, पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स अपनी जान पर खेलकर एक लड़की की जान बचाते नजर आ रहे हैं, जो आग में बुरी तरह से फंसी हुई थी. आइए आपको भी दिखाते हैं इन दो जांबाज शख्स का वीडियो.

यहां देखें वीडियो

जान पर खेलकर लड़की को बचाने पहुंचे दो युवक 

ट्विटर पर Human Being Bros नाम से बने पेज पर 52 सेकंड का यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, एक बिल्डिंग में आग लगी हुई है और एक पूरे माले से भयंकर धुआं निकल रहा है. इस बीच खिड़की पर एक लड़की आग में फंसी हुई नजर आ रही है, जिसके नीचे वाले फ्लोर पर दो शख्स उसे बचाने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, खिड़की पर चढ़ते हुए दोनों शख्स कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को खिड़की में से नीचे उतार लेते हैं और नीचे वाले सेफ फ्लोर पर ले आते हैं. इस तरह लड़की की जान बच जाती है.

यूजर्स बोले ये हैं असली हीरो 

आग के बीच में अपनी जान पर खेलकर लड़की की जान बचाने वाले इन दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक इस वीडियो को 115.8K से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. वहीं नेटीजंस इन दोनों शख्स की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये दोनों लड़के सच में हीरो हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'वेल डन आपने बहुत बहादुरी का काम किया.' एक ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'हर हीरो शर्ट नहीं पहनते, कुछ आपकी तरह भी होते हैं. वेल डन ब्रदर.' इसी तरह से कुछ लोगों ने इसे अविश्वसनीय बताया, तो किसी ने लिखा कि, 'ये इंसान के रूप में भगवान है, जिन्होंने लड़की की जान बचाई.' वाकई जिस तरह से इन दो शख्स ने अपनी जान पर खेलकर इस लड़की को आग में से निकाला वो बेहद सराहनीय है.

ये भी देखें- महिमा चौधरी अपनी बेटी आर्यना चौधरी के साथ निकलीं बाहर

Featured Video Of The Day
Surya Grahan 2025: सूर्यग्रहण का असर, ज्योतिष Vs विज्ञान | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail