कोरोनावायरस (Coronavirua) के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इस दौरान कम लोगों में शादियां की जा रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर नव विवाहित बाइक से घर जा रहे थे. पुलिस ने घर के बड़े की तरह बधाई और नेग (Punjab Police Blessing Newly Married Couple) दिया. आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Officer Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन रॉयल एन्फील्ड पर शादी करके घर जा रहे थे. पुलिस ने जैसे ही दोनों को शादी के जोड़े में देखा, तो उनको रोककर सम्मान दिया. पुलिस ने उनको रोककर माला पहनाई. फिर पुलिस अधिकारियों ने दुल्हन को बड़े होने के नाते नेग भी दिया. पुलिसवाले खुश थे कि उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया और कम लोगों में शादी की.
आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'खाकी की तरफ से शानदार जेश्चर.'
देखें Video:
इस वीडियो को उन्होंने 11 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 44 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 600 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने पुलिस अधिकारियों की जमकर तारीफ की.
यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. पिछले साल मई में इस वीडियो को शेयर किया गया है. उस वक्त भी पंजाब पुलिस की खूब तारीफ की गई थी.