बच्चे के कहने पर मां ने खाना बनाते हुए गाया ‘मेरे नैना सावन भादो...’, वायरल हुआ Video, सुरीली आवाज़ के दीवाने हुए लोग

एक माँ ने अपने घर पर खाना बनाते समय 1970 के दशक का गाना "मेरे नैना सावन भादों" गाया. रोमांटिक गाने की महिला का वीडियो अब वायरल हो रहा है और लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 8 mins
बच्चे के कहने पर मां ने खाना बनाते हुए गाया ‘मेरे नैना सावन भादो...’

अपने बच्चे के समझाने पर, एक माँ ने अपने घर पर खाना बनाते समय 1970 के दशक का गाना "मेरे नैना सावन भादों" गाया. रोमांटिक गाने की महिला का वीडियो अब वायरल हो रहा है और लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है.

क्लिप में, महिला आटा गूंथती दिखाई दे रही है और बच्चा माँ से कह रह है, “मम्मी, प्लीज एक गाना गाओ. मुझे आपकी आवाज बहुत पसंद है. इसलिए मैं..." लेकिन मां कहती हैं कि उन्होंने पहले भी गाया था. बच्चा उसे यह कहते हुए मना लेता है कि उसे गाए काफी समय हो गया है और मां जवाब देती है कि बच्चे ने इसे कई बार सुना है. बच्चा आगे जोर देता है और अंत में महिला यह कहते हुए सहमत हो जाती है कि यह आखिरी है. खाना बनाते समय महिला मधुर स्वर में गाना शुरू कर देती है. श्रोताओं का पूरा ध्यान आकर्षित करते हुए महिला सहजता से गाना गाती है.

देखें Video:

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग