इस आधे पहिये वाली साइकिल को देख चकरा जाएगा आपका दिमाग, देखें Video
Bizarre Half Wheel Bicycle: कहते हैं कि खुराफाती लोग अक्सर कुछ ऐसा कर दिखाते हैं, जिसे देखने के बाद एक मिनट के लिए अपनी आंखों पर ही यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. अब हाल ही वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो (Video) को ही ले लीजिए, जिसमें एक इंजीनियर (Engineer) ने अपने खुराफाती दिमाग की मदद से एक अजीबोगरीब क्रिएशन (engineer has made a strange creation) कर दिखाया है, जिसे देखने के बाद शायद आप भी इसके धांसू दिमाग की दाद दिए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो में एक आधे पहिये की साइकिल चलती नजर आ रही है, साइकिल (Bicycle) को देखकर आप भी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिर ये चल तो चल कैसे रही है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence पर बड़ा एक्शन | 250 करोड़ की संपत्ति जब्त, 81 Arrest | Breaking News | Top News