महिला को पीछे और बच्चे को कंधे पर बैठाकर शख्स ने सरपट दौड़ाई साइकिल, लोग बोले- बीवी के मायके जाने की खुशी

इस शख्स ने करीब तीन लोगों से लदी साइकिल को इस रफ्तार से दौड़ाया कि उसके आगे एक बार को तो बाइक भी फेल ही नजर आई. उसका ये अंदाज देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

एक साइकिल को आप कितनी तेज चला सकते हैं. खासतौर से तब जब उस साइकिल पर एक या दो लोग भी बैठे हों, तब क्या पैडल मारते हुए साइकिल को खींच पाना आसान होगा, शायद नहीं, लेकिन एक शख्स ने साइकिल चलाने में कमाल ही कर दिया. इस शख्स ने करीब तीन लोगों से लदी साइकिल को इस रफ्तार से दौड़ाया कि, उसके आगे एक बार को तो बाइक भी फेल होती नजर आई. उसका ये अंदाज देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर खूब चुटकी ली. कुछ यूजर्स ने कहा कि, 'जब बीवी को मायके जाना होता है तब साइकिल ऐसे ही भागती है.'

यूं भगाई साइकिल

इंस्टाग्राम पर balanad005 नाम के हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें सड़क पर एक साइकिल भागती दिखाई दे रही है. साइकिल पर शख्स के अलावा पीछे एक महिला बैठी दिखाई दे रही है, जो संभवतः साइकिल चला रहे शख्स की पत्नी है. साइकिल चलाने वाले के कंधे पर एक बच्चा बैठा हुआ दिखाई दे रहा है और एक बच्चा साइकिल में चालक के आगे भी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. इन सबके साथ साइकिल पर बैठी महिला के हाथ में सामान भी नजर आ रहा है. इतने लोगों से भरी साइकिल को तेजी से भगाते हुए शख्स चला जा रहा है. मोड़ पर मुड़ते ही सामने बस दिखाई देती है. इस बीच साइकिल वाले की साइकिल ठीक गेट के सामने रुकती है और साइकिल पर सवार सभी लोग पलभर में बस के अंदर चले जाते हैं और उसी तेजी से साइकिल पर रखा सामान भी उतार लिया जाता है.

यहां देखें वीडियो

'मायके जा रही है बीवी'

साइकिल की इस रफ्तार को देखकर यूजर्स भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'जब बीवी मायके जा रही होती है तो उसकी खुशी में आदमी कुछ भी कर सकता है. एक यूजर को बचपन की याद आ गई. उसने लिखा कि, 'जब बचपन में हम कहीं जाते थे तब इसी तरह पापा के कंधों पर बैठा करते थे.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ये शख्स रियल लाइफ रजनीकांत है.'

ये Video भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Pakistan की 'प्यास' का सर्वे EXCLUSIVE | Kachehri With Shubhankar Mishra | India-Pakistan Tension