प्रेमी ने प्रेमिका को खास अंदाज में किया प्रपोज, वायरल वीडियो जीत रहा लोगों का दिल

शख्स ने प्रेमिका को बड़े ही गुपचुप तरीके से प्रपोज करने का प्लान बनाया था. असल में शख्स ने प्रेमिका को इस बात की भी भनक तक नहीं लगने दी थी कि वह उसे इस खास अंदाज में प्रपोज करने जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

दुनिया में इश्क से खूबसूरत कुछ और नहीं हो सकता है. लेकिन इश्क में इजहार के भी अपने मायने हैं. यही वजह है कि आज के समय में हर कोई अपने पार्टनर को अनोखे अंदाज में प्रपोज करने के तरीके खोजता है. ताकि वो इस खूबसूरत अहसास को हमेशा के लिए याद रख सके. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रपोजल के कई वीडियो लगातार वायरल (Viral) होते भी देखे गए हैं. जो कि लोगों को खूब पसंद आते हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर प्रपोजल का एक वीडियो सामने आया है, जो कि काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को पेरिस में अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते देखा जा सकता है. शख्स ने प्रेमिका को बड़े ही गुपचुप तरीके से प्रपोज करने का प्लान बनाया था. असल में शख्स ने प्रेमिका को इस बात की भी भनक तक नहीं लगने दी थी कि वह उसे इस खास अंदाज में प्रपोज करने जा रहा है. 

यहां देखिए वीडियो-

वायरल क्लिप (Viral Clip) को शुक्रवार को @goodnews_movement नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था. वीडियो (Video) में प्रेमी-प्रेमिका को एक दूसरे की तरफ पीठ करके खड़ा देखा जा सकता है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पेरिस गए शख्स ने अपनी प्रेमिका से एफिल टॉवर (Eiffel Tower) के सामने एक कपल फोटोशूट की ख्वाहिश रखी थी.

ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में ब्रिज समेत बह गए कई लोग, VIDEO देख सहम गया हर कोई

वीडियो में नजर आ रही वैलेंसिया को पहले फोटोशूट के लिए राजी किया गया. इस पर फोटोशूट के बाद लैमर ने अपने घुटने के बल बैठ कर उस शादी के लिए प्रपोज कर दिया. लैमर के ऐसा करने पर वैलेंसिया काफी भावुक नजर आई. अब ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. फिलहाल इस रोमांटिक वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी प्यार मिल रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!