बिस्तर पर आराम फरमा रही चिड़ियों को बच्चों की तरह प्यार कर रहा है ये शख्स

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ना सिर्फ चिड़ियों के झुंड को प्यार से सहलाता नजर आ रहा है, बल्कि उन्हें बाकायदा अपने बिस्तर पर सुना भी रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

कहते हैं जो इंसान बेजुबानों के प्यार को समझे, उनके प्रति दया भाव रखे वो इंसान दुनिया का सबसे दयालु इंसान होता है.  हालांकि हम अक्सर देखते हैं कि घर पर पक्षी, कौवा या चिड़िया आ जाए तो लोग उन्हें भगा देते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ना सिर्फ चिड़ियों के झुंड को प्यार से सहलाता नजर आ रहा है, बल्कि उन्हें बाकायदा अपने बिस्तर पर सुला भी रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बेहद पसंद किया जा रहा है और इस शख्स की दरियादिली कि हर कोई तारीफ कर रहा है. तो चलिए  आपको भी दिखाते हैं ये प्यारा सा वायरल वीडियो...

वीडियो देखें

पक्षियों से अटूट प्रेम

कहते हैं जानवर सिर्फ प्रेम की बोली समझता है, इसलिए अगर हम किसी भी जानवर के प्रति दया या प्रेम दिखाते हैं तो वो पूरी शिद्दत से हमें प्यार करता है. कुछ इसी तरह से ट्विटर पर Figen नाम की ट्विटर अकाउंट ने एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शख्स ब्लू एंड येलो मकाउ बर्ड के झुंड को पैंपर करता नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले ये शख्स 5 से 6 चिड़ियों को प्यार से गले लगाता नजर आ रहा है. उनपर प्यार लुटाता है फिर इसके बाद ये शख्स इन चिड़ियों से बात करता है और जब इन्हें सुलाने की बारी आती है, तो वो एक-एक चिड़िया को किस करता है और बकायदा बेड पर लाइन से सुला कर उन्हें कंबल उढ़ा देता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 इन क्यूट बर्ड्स पर प्यार लुटाते हुए इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 1 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 1 हजार लोगों ने इसे रिट्वीट भी किया. वहीं यूजर्स जानवर के प्रति इस तरह के प्रेम को देखकर गदगद हो गए और तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'पशु प्रेमी!' तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'सुंदर और मजाकिया.'

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet Portfolio: Fadnavis-Shinde को 3-3 मंत्रालय, क्या है सरकार की रणनीती?