छोटे बच्चे ने यूनिफॉर्म पहनकर क्लास में किया ऐसा शानदार गिद्दा, देखकर लोगों को हो गई जलन

मनमोहक क्लिप में, एक छोटे लड़के को अपनी यूनिफॉर्म में एक पंजाबी गीत पर गिद्दा करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
छोटे बच्चे ने यूनिफॉर्म पहनकर क्लास में किया ऐसा शानदार गिद्दा

बच्चों के मज़ेदार वीडियो कई बार आपके मूड को हल्का कर सकते हैं और आपका खराब मूड भी अच्छा हो जाता है. हमारे पास एक वीडियो है, जो हमें यकीन है कि आपको भी इससे प्यार हो जाएगा और आप लूप पर देखेंगे. छोटी क्लिप में, एक छोटे लड़के को अपनी क्लास में गिद्दा (Giddha) करते हुए देखा जा सकता है और ये आपको जरूर पसंद आएगा.

वायरल हो रहे इस वीडियो को जाट ब्लॉग नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मनमोहक क्लिप में, एक छोटे लड़के को अपनी यूनिफॉर्म में एक पंजाबी गीत पर गिद्दा करते देखा जा सकता है. उसके आसपास उसके क्लास के बच्चे भी खड़े होकर उसके डांस को एन्जॉय कर रहे हैं.

देखें Video:

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "वह आपके सबसे अच्छे दोस्त से भी बेहतर डांस कर सकता है." ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद वीडियो को करीब 2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. छोटे बच्चे के प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है. लोग कमेंट सेक्शन में बच्चे के लिए प्यार की बौछार कर रहे हैं.

देश भर में गणेशोत्सव की धूम, कई जगहों पर अनूठे रूप में दिखे गणपति

Featured Video Of The Day
UP Mandir News: खुदाई पर Akhilesh Yadav का बड़ा बयान | Sambhal ASI Survey