26 नजदीक आते ही दिल्ली (Delhi) में राजपथ और लाल किले (Red Fort) के नजदीक सेना की रिहर्सल शुरू हो जाती है. यहां हर रोज कई दिनों तक ठंड के खूबसूरत मौसम में जवान अपनी प्रैक्टिस करते हैं. इसी रिहर्सल के दौरान, ब्रेक में नेवी (Navy) बैंड ने बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस गाने की धुन बजाई तो सैनिक बड़े मस्त अंदाज में झूमने लगे. अब इसी रिहर्सल का वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर आते ही वायरल हो गया.
MyGov India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें 'मोनिका... ओ माई डार्लिंग' गाने की धुन सुनाई दे रही है. इसी के साथ वीडियो में नौसेना (Navy) की वर्दी पहने और राइफलें पकड़े हुए जवान फिल्म 'अपना देश' के गीत 'दुनिया में लोगों को' की धुन पर थिरकते हुए देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही हर जगह छा गया.
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- क्या नजारा है! यह वीडियो (Video) आपके रोंगटे खड़े कर देगा! क्या आप हमारे साथ भव्य 73वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह को देखने के लिए तैयार हैं? अभी पंजीकरण करें और आज ही ई-सीट बुक करें! वीडियो में नौसेना की वर्दी पहने और राइफलें थामे जवान फिल्म 'अपना देश' के गीत 'दुनिया में लोगों को' की धुन पर थिरक रहे हैं. सरकार की तरफ से किए गए ट्वीट में जो गीत बज रहा है.
यहां देखिए वीडियो-
सूत्रों का कहना है कि यह गीत गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा नहीं है. आम तौर पर दिन की शुरुआत में वार्म अप (Warm-up) करने के लिए यह गीत बजाया गया था. एक और जहां कुछ लोग इस वीडियो (Video) को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस (Congress), तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने इस पर आपत्ति जाहिर की है.
कुछ पार्टियों ने कहा कि वीडियो (Video) देखकर उनके 'रौंगटे नहीं खड़े हो रहे, बल्कि उलटी आ रही है.' हालांकि लोगों की राय इस वीडियो को लेकर बंटी हुई है. कुछ लोगों ने कहा कि सैनिकों को भी थोड़ी देर के लिए रिलैक्स करने का अधिकार है तो कुछ ने सेना की गरिमा का हवाला देते हुए इसे सही नहीं माना.