साइकिल की तरह पैडल मारकर हवा में उड़ाया जा सकता है ये ह्यूमन पावर्ड एयरक्राफ्ट

Amazing Video: हाल ही में सामने आए इस वीडियो को देखने के बाद आपको खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल लगेगा. वीडियो में एक व्यक्ति को अपने ही बनाए विमान में पैडल मारकर हवा में उड़ते देखा जा रहा है, जितनी तेजी से पैडल मारे जा रहे हैं, विमान उतनी ही ऊंचाई पर जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कभी देखी ही पैडल मारकर हवा में उड़ती साइकिल, देखें ह्यूमन पावर्ड एयरक्राफ्ट का हैरतअंगेज VIDEO

Human Powered Aircraft Video: कल्पना कीजिए कि कितना अच्छा हो, यदि हमारे पास कोई ऐसा व्हीकल आ जाए जो हमें शहर के भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक से बचाकर सीधे हमारी मंजिल तक पहुंचा दें. आप कहेंगे की सड़कों के ट्रैफिक से भला कैसे बचा जा सकता है. ऐसा तो केवल तभी हो सकता है, जब ये गाड़ी सड़क पर चलने के बजाए हवा में उड़ सके. इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पैडल मारकर हवा में उड़न खटोला उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है.

यहां देखें वीडियो

पैडल से चलने वाला एयरक्राफ्ट

घर के बरामदे या गैराज में रखी साइकिल के पैडल मारकर स्कूल या दफ्तर पहुंचते लोगों को आपने कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी पैडल मारकर किसी व्यक्ति को हवा में उड़ते देखा है. इस वीडियो में ऐसा ही कुछ देखा जा रहा है, जिस देखकर आंखों पर विश्वास करना मुश्किल है, लेकिन इस वीडियो में एक व्यक्ति अपने बनाए विमान को सचमुच पैडल मारकर हवा में उड़ा रहा है, जितनी तेजी से पैडल मारे जा रहे हैं. विमान उतनी ही ऊंचाई पर पहुंच रहा है. 

Advertisement

पैडल मारने वाला थक गया तो क्या होगा?

इंटरनेट पर इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे हवा में विमान उड़ता देखना किसी के लिए नया नहीं है, लेकिन बिना इंजन और ईंधन के महज पैडल मारकर विमान को उड़ाना आसान नहीं है, इसीलिए लोगों के मन में इस एयरक्रफ्ट को लेकर उत्सुकता व कौतुहल जरूर हो सकती है. हालांकि, इंटरनेट यूजर्स के मन में इसे लेकर कुछ सवाल भी हैं. सबसे पहली शंका ये हैं कि विमान में बैठा व्यक्ति पैडल मारकर थक गया या फिर उसे क्रैम्प (cramp) आ गया, तो क्या होगा? वहीं कुछ लोग मजाकिया अंदाज में ये भी कह रहे हैं कि, ये उड़ने के साथ-साथ वजन कम करने का भी नायाब तरीका है.

Advertisement

भविष्य की सवारी

ये वीडियो जापान का बताया जा रहा है और इसे Massimo नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, फिलहाल तो इस एयरकॉफ्ट का साइज काफी बड़ा दिखाई दे रहा है, लेकिन कौन जाने भविष्य में ये human-powered aircraft एक लोकप्रिय वाहन के रूप में पसंद किया जा सके.

Advertisement

Video: "किसी और का मुझे..." - गलती से सालगिरह की बधाई देने पर पैपराजी से बोले Vicky Kaushal

Featured Video Of The Day
Weather Update: Srinagar, Mount Abu, Delhi समेत तमाम राज्यों में मौसमा का Triple Attack