VIDEO: अजगर के सामने धरी रह गई लोमड़ी की सारी चालाकी, एक ही सांस में निगल लिया अंदर

Python-Fox Viral Vido: चौंका देने वाले इस वीडियो में एक विशाल अजगर दिनदहाड़े एक लोमड़ी को निगलता हुआ दिख रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
VIDEO: जिंदा लोमड़ी को निगल गया अजगर, आंखें फाड़े देखते रहे लोग

Ajgar Fox Video: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विशालकाय अजगर दिनदहाड़े जंगल में एक लोमड़ी को जिंदा निगलता नजर आ रहा है. यह हैरान कर देने वाली घटना सरिया प्रखंड के अंतर्गत बलडीहा गांव के पास के जंगल की बताई जा रही है.

गांव में दहशत का माहौल (Python Swallows Fox)

बुधवार को हुई इस घटना को कुछ ग्रामीणों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अजगर ने पहले लोमड़ी को जकड़ा और फिर धीरे-धीरे उसे निगलना शुरू कर दिया. यह नजारा देखकर ग्रामीण स्तब्ध रह गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों को अब अपने पालतू जानवरों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है.

Advertisement

वन विभाग से की गई अपील (Snake Fox Viral Video)

इस घटना से डरे-सहमे ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग से अजगर को पकड़ने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते इसे पकड़ा नहीं गया, तो यह किसी बड़े खतरे को जन्म दे सकता है. वीडियो में एक पल ऐसा भी आता है जब कुछ लोग लोमड़ी को बचाने की कोशिश करते हैं, जिससे अजगर उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ देता है, लेकिन बाद में वह फिर से लोमड़ी को निगल लेता है.

Advertisement

वन विभाग अनजान, लेकिन देगा कार्रवाई (giridih python viral video)

हालांकि, जब इस वायरल वीडियो को लेकर वन विभाग से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद वे इलाके की जांच करेंगे और अजगर को ढूंढकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई हो सके. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है. यूजर्स जहां इसे प्रकृति की क्रूरता बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे वन्य जीवन का स्वाभाविक हिस्सा मान रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Gini Index क्या है? भारत में अत्यधिक ग़रीबी कितनी घट गई? | Khabron Ki Khabar