लुंगी डांस' गाने पर 'चचा' ने किया हाई वोल्टेज डांस, एनर्जी देख उड़े लोगों को होश, कहा- थलाइवा अंकल

वीडियो में एक शख्स शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गाना 'लुंगी डांस' पर गजब के डांस मूव्स दिखाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर एक यूजर ने तो इन 'चाचाजी' को थलाइवा अंकल का लेबल भी दे दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Old Man Dancing On Lungi Dance Songs: डांस के तड़के के बिना शादी हो या फिर कोई और पार्टी फंक्शन सब कुछ अधूरा और सूना-सूना ही लगता है. सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े ऐसे कई वीडियोज आए दिन वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें लुंगी (old man dancing on lungi dance) पहने एक 'चचा' किसी शादी फंक्शन में लुंगी डांस (Lungi Dance) गाने पर धूम मचाते नजर आ रहे हैं. वीडियो (Viral Dance Video) में शख्स का अंदाज और डांस वाकई शानदार है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

यहां देखें वीडियो

लुंगी डांस में चचा का स्वैग

वीडियो में आप देखेंगे कि, जैसे ही 'चचा' स्टेज पर आते हैं, उछल-उछलकर 'लुंगी डांस' (dance video) गाने दमदार एनर्जी से भरा डांस करते हुए महफिल लूट लेते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख 54 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने तो इन चाचाजी को थलाइवा अंकल का लेबल भी दे दिया. वीडियो (video) में शख्स को शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गाना 'लुंगी डांस' पर गजब का डांस करते देखा जा सकता है.

Advertisement

धड़ल्ले से वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में शख्स (Elderly Man Dancing) एक से बढ़कर एक मूव्स दिखाते हुए बड़ी ही फुर्ती से कूद-कूदकर डांस करता नजर आता है. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये रियल लुंगी डांस है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लुंगी से स्टेज का माप लेने की निंजा टेक्निक.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अंकल का लुंगी डांस बेहतरीन है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका