चलती ट्रेन के फुटबोर्ड पर यात्रियों को खड़े नहीं होने देता ये कुत्ता, यूजर्स ने रेलवे से की ये मांग

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे कुत्ता ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठे यात्रियों को वहां बैठने नहीं दे रहा है. देखें कैसे कुत्ता बारी-बारी से उन्हें अंदर जाने के लिए मजबूर कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

अक्सर चलती ट्रेन के फुटबोर्ड पर लोगों को खड़ा देखा जाता है. कुछ लोगों को तो ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठकर यात्रा करना इतना पसंद होता है कि, इस हीरोगिरी में चक्कर में वे कई बार अपनी ही जिंदगी खतरे में डाल देते हैं. बावजूद इसके की ये काफी खतरनाक है लोग ये जोखिम उठाने से बाज नहीं आते. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठे यात्रियों को वहां बैठने नहीं दे रहा है. देखें कैसे कुत्ता बारी-बारी से उन्हें अंदर जाने के लिए मजबूर कर रहा है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को भारतीय रेलवे के एक अधिकारी आनंत रूपनगुडी ने अपने अकाउंट @Ananth_IRAS से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'फुटबोर्ड ट्रैवलिंग के खिलाफ अभियान में सबसे अच्छा सहयोग.' महज 22 सेकंड के इस वीडियो को देख चुके लोग कुत्ते की इस व्यवहार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

देखा जाता है कि फुटबोर्ड ट्रैवलिंग के दौरान अक्सर लोग दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाते है, बावजूद इसके लोग इस बात को नजरअंदाज करते नजर आते हैं. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए डॉगी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ईनाम मिलना चाहिए'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'नियुक्ति दे दी जानी चाहिए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?