देसी जुगाड़ से बना डाली सेल्फ मेड फाइव स्टार कार, गाड़ी में लगे एक्टिवा के फ्रेम को देख लोगों का चकराया दिमाग

वीडियो में एक शख्स ने अपने देसी जुगाड़ से सेल्फ मेड फाइव स्टार कार बनाकर तैयार कर दी, जिसे देखकर राह चलते लोगों की भी आंखें खुली की खुली रह गईं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
कभी देखी है ऐसा खतरनाक जुगाड़, लोगों ने कहा- क्या से क्या हो गया

दुनियाभर में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है. कब ये क्या बनाकर तैयार कर दे कह नहीं सकते. यूं तो आवश्यकता को ही आविष्कार की जननी कहा जाता है, लेकिन कई बार कुछ आविष्कार ऐसे भी होते हैं, जो लोगों के दिमाग के ऊपर से निकल जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही जुगाड़ लोगों को सिर खुजलाने पर मजबूर कर रहा है. धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ने अपने देसी जुगाड़ से सेल्फ मेड फाइव स्टार कार बनाकर तैयार कर दी, जिसे देखकर राह चलते लोगों की भी आंखें खुली की खुली रह गईं. हैरानी की बात तो यह है कि, शख्स ने सुरक्षा के मद्देनजर कार में एक्टिवा का फ्रेम जड़वा रखा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ना लाजिमी हैं.

वीडियो देखने के लिए यहां क्ल्कि करें.

देसी जुगाड़ ने खींचा लोगों का ध्यान

मार्केट आये दिन एक से बढ़कर एक गाड़ियां सामने आती रहती हैं, जो कभी अपने फीचर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है. इन गाड़ियों की कीमत भी इनकी तरह कुछ अलग ही होती है. इन महंगी गाड़ियों को स्क्रैच और डेंट से बचाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते, लेकिन हाल ही में एक शख्स ने इस परेशानी का हमेशा के लिए समाधान करते हुए ऐसा देसी जुगाड़ खोज निकाला है, जिसे यकीनन आपने भी इससे पहले कभी नहीं देखा होगा.

कार में लगा गजब का सेफ्टी फ्रेम

हैरान कर देने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सड़क पर से गुजर रही एक सफेद रंग की एक ब्रांड न्यू कार हर किसी को हैरत में डाल रही है. कार के मालिक ने गाड़ी की सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए उस पर खास तरह का फ्रेम लगवाया है, जिसे देखकर आपको स्कूटी के ऊपर लगा सेफ्टी फ्रेम याद आ जाएगा. वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि, शख्स ने शोरूम से तीन स्टार वाली गाड़ी निकलवाई थी, लेकिन इसके बाद भाई ने देसी जुगाड़ लागकर इसमें दो स्टार और जोड़ दिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कार के ऊपर लोहे का फ्रेम लगा हुआ, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि, यह फ्रेम कार से फिक्स्ड है, लेकिन इसका यूज क्या है, ये फिलहाल पता नहीं है.

Advertisement

वीडियो देख लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो को इसी साल यूट्यूब पर प्रतीक सिंह नाम के यूजर ने 28 मई को शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'भारत की पहली सेल्फ मेड फाइव स्टार कार.' महज 55 सेकंड के इस वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक कमाल के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
 

Advertisement

ये भी देखें- धनुष, करीना और जान्हवी कपूर एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा