विदाई रुकवा कर शादी के जोड़े में एग्जाम देने पहुंची दुल्हन, किसी ने की तारीफ, तो कुछ ने जताया गुस्सा

परीक्षा के लिए ससुराल वालों को भी रोक देने वाली ये दुल्हन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि, हर कोई दुल्हन के इस जज्बे की तारीफ नहीं कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
घूंघट की आड़ से एग्जाम, लोगों का मिला जुला रहा रिएक्शन

पढ़ना बहुत जरूरी है और उस पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा देना भी जरूरी है. यही जज्बा उत्तरप्रदेश की एक दुल्हन में दिखाई दिया, जिसने परीक्षा देने की खातिर अपनी विदाई तक रुकवा दी. परीक्षा के लिए ससुराल वालों को भी रोक देने वाली ये दुल्हन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यूपी उत्तराखंड के एएनआई के ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. हालांकि, सभी लोग दुल्हन के इस जज्बे की तारीफ नहीं कर रहे है, जबकि कुछ दुल्हन के डेडिकेशन को सलाम कर रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

घूंघट की आड़ से एग्जाम

ट्विटर पर शेयर वीडियो के मुताबिक, इस नई नवेली दुल्हन का नाम है कृष्णा राजपूत, जो शादी के तुरंत बाद एग्जाम देने पहुंची और कहा कि, शादी जरूरी है और उतनी ही जरूरी परीक्षा भी है. परीक्षा के बाद मेरी विदाई होगी. शादी के सात फेरे लेने के बाद कृष्णा राजपूत बीए फाइनल का सोशलॉजी का पेपर देने पहुंची थी. ये परीक्षा 16 मई को थी. कृष्णा राजपूत ने पूरी परीक्षा घूंघट सिर पर डाले-डाले ही दी.

Advertisement

लोगों का मिला जुला रहा रिएक्शन

कृष्णा राजपूत के इस जज्बे पर कुछ ट्विटर यूजर जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'तुम्हें और ताकत मिले.' एक यूजर ने लिखा कि, 'सही बात है पढ़ाई हमेशा प्रायोरिटी पर होना चाहिए.' एक यूजर ने लिखा कि, 'सशक्त देश के लिए बेटियों का पढ़ना बहुत जरूरी है.' हालांकि, कुछ लोगों को दुल्हन की परीक्षा का ये वीडियो खास पसंद नहीं आया. एक यूजर ने सवाल किया कि, 'घर वाले शादी की डेट आगे पीछे नहीं कर सकते थे क्या.' एक यूजर ने लिखा कि, 'ड्रेस तो बदल सकती थी.' कुछ यूजर्स ने परीक्षा हॉल में मीडिया के पहुंचने पर भी नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement

ये भी देखें- कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023: देसी फिल्में, अनुष्का का डेब्यू, और भी बहुत कुछ

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश