सेना का Viral Video- इस वतन में हमने जनम लिया माटी का कर्ज चुकाएंगे, जान देकर फ़र्ज़ निभाएंगे

Indian Army का नाम जब भी ज़ेहन में आता है तब सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. देश के दुश्मनों से हमारी भारतीय सेना हमारी रक्षा करती है. दुश्मन भी हमारी सेना से थर्र थर्र कांपती है. सोशल मीडिया पर सेना के कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

Indian Army का नाम जब भी ज़ेहन में आता है तब सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. देश के दुश्मनों से हमारी भारतीय सेना (Indian Army Viral video) हमारी रक्षा करती है. दुश्मन भी हमारी सेना से थर्र थर्र कांपती है. सोशल मीडिया पर सेना के कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो के ज़रिए देश के युवा सेना से काफी प्रभावित होते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर सेना का एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपके अंदर भी जोश भर जाएगा.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाने पर देश की सेना के बारे में बताया जा रहा है. ये गाना काफी जोश भर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बहुत ज़्यादा रिएक्ट कर रहे हैं. देश के युवा इस गाने पर एक सुर में कह रहे हैं- हमारा जोश हाई है. 

Advertisement

वायरल हो रहे इस गाने को इंस्टाग्राम पर indianarmy.adgpi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस गाने को 6 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं, वहीं हज़ारों लोगों के कमेंट्स मिल चुके हैं. इस गाने को अमृत महोत्सव के लिए तैयार किया गया है. देश के प्रसिद्ध गायक हरिहरन से इस गाने को गाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: New CJI Justice B.R.Gavai | PM Modi | Tiranga Yatra | Anita Anand | Bihar News