Banjo की धुन ने खूंखार लोमड़ी को भी बना लिया अपना दीवाना, Video देख हार बैठेंगे दिल

Power Of Music: दुनिया में संगीत ही ऐसी चीज है, जो हमें एक-दूसरे से कनेक्ट करती है, अगर यकीन नहीं आए तो इस वीडियो को देख लीजिए. आपको खुद अंदाजा लग जाएगा. लोमड़ी के वायरल हो रहे इस वीडियो में उसका म्यूजिकल अंदाज़ आपको भी कायल कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चालाक लोमड़ी की चालाकी तो देखी होगी...पर देखा न होगा ऐसा अंदाज

Colorado Man Plays Banjo For Fox:  यूं तो जानवरों के हजारों लाखों वीडियोज़ से इंटरनेट भरा पड़ा है, लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, शायद ही ऐसा वीडियो आपने पहले कभी देखा होगा. जानवरों में जब भी लोमड़ी का नाम आता है, तो या तो उसकी चालाकी का जिक्र किया जाता है या फिर उसके हमले का, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं उसमें आपको संगीत प्रेमी लोमड़ी नजर आएगी. लोमड़ी को हम म्यूजिक लवर क्यों कह रहे हैं आप खुद ही देख लीजिए.

यहां देखें पोस्ट

जंगली लोमड़ी को हुआ बैंजो की धुन से प्यार

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि, कैसे नेवी ब्लू कलर के शॉर्ट्स और टी शर्ट में खड़ा शख्स पहाड़ के बीचो-बीच म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बैंजो बजा रहा है, जिसकी धुन सुनकर लोमड़ी भी दौड़ी चली आई और आराम से वहां बैठ गई. लोमड़ी के सामने खड़ा शख्स काफी देर तक बैंजो बजाता नजर आता है. इस दौरान लोमड़ी भी शख्स के बजाए संगीत को बड़े ही ध्यान से सुनते हुए नजर आ रही है, मानो जैसे उसको हर एक बीट समझ आ रही हो. इंस्टाग्राम पर pubity नाम से बने पेज पर जंगली लोमड़ी का यह वीडियो शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए लिखा गया कि ,यह आदमी बैंजो बजा रहा था, तभी एक जंगली लोमड़ी इसे सुनने के लिए आ गई. 

यूजर्स बोले इसे ही कहते हैं म्यूजिक की समझ

सोशल मीडिया पर इस जंगली लोमड़ी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक इसे 15 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, यूजर्स भी लोमड़ी के म्यूजिक लव को देखकर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा कि, 'यह अब तक का सबसे ज्यादा अपीलिंग वीडियो है, जो मैंने आज तक देखा है'. एक यूजर ने कमेंट किया कि, 'यह लोमड़ी एक परफेक्ट एक्टर लग रही है'. एक यूजर ने लिखा, 'फैंटास्टिक.' बता दें कि यह कोई पहला वीडियो नहीं है, जिसमें जानवर इस तरीके से म्यूजिक को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट पर इस तरीके के कई वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस लोमड़ी का अंदाज इन सबसे जुदा है.

सलमान खान और पूजा हेगड़े फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे

Featured Video Of The Day
Vice President Elections: सुदर्शन रेड्डी तक कैसे पहुंचा INDIA गठबंधन? | INSIDE STORY