पतीले से गोल पूड़ी बनाने का देसी जुगाड़ हुआ वायरल, वीडियो देख लोग बोले- वाह भाई वाह

वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स पहले पतीले में आटा गूंथता है और फिर उसी पतीले की मदद से पूड़ियां भी बेल लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया पर छाया अनोखा तरीका, यूजर्स ने बांधें तारीफों के पुल

Man Uses Pateela To Make Perfect Poori: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस वीडियो में एक शख्स पतीले की मदद से गोल-गोल पूड़ियां बनाता नजर आ रहा है. दरअसल, यह शख्स पहले पतीले में आटा गूंथता है और फिर उसी पतीले की मदद से पूड़ियां भी बेल लेता है. सोशल मीडिया यूजर्स को शख्स का ये जुगाड़ भरा तरीका काफी पसंद आ रहा है. शायद यही वजह है कि, यह वीडियो इतना देखा और पसंद किया जा रहा है.

पूड़ी बनाने का हैक (Gol Poori Banane Ka Viral)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक शख्स आटे की लोई को पतीले के तले पर रखकर उसे घुमाता है, जिससे लोई बिल्कुल गोल आकार में बेल जाती है. इस अनोखे तरीके को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं और इस शख्स के जुगाड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वाह भाई वाह, क्या गजब का जुगाड़ है." तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे 'देसी जुगाड़' का बेहतरीन उदाहरण बताया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

पतीले से गोल पूरी बनाने का तरीका (Mind Blowing Idea)

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @maximum_manthan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, ये तरीका अच्छा है. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं. यह वीडियो एक बार फिर साबित करता है कि भारतीय जुगाड़ के मामले में किसी से कम नहीं हैं. यहां लोग अपनी रचनात्मकता और सूझबूझ से ऐसे-ऐसे तरीके खोज निकालते हैं, जो देखने वालों को हैरान कर देते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Earthquake | Mahakumbh 2025 | Weather | CBSE Board | Bihar Cabinet News | Kejriwal