ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन जैसे दिखने वाले शख्स का पुलिस ने किया पीछा, वीडियो आपको हंसा देगा

ये घटना Headingley Cricket Ground की है. जहां इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच टैस्ट मैच खेला जा रहा था. ये टेस्ट मैच फाइनल है. दूसरे दिन एक अजीब मामला आया, जब एक शख्स ग्रेट ब्रिटेन के पीएम जैसी ड्रेस पहन कर लोगों को एंटरटेन करने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक अजीब वाकया देखने को मिला. इंग्लैंड के पीएम जैसा कपड़े पहन कर एक शख्स ने लोगों को खूब एंटरटेन किया. इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस इस शख्स का पीछा कर रही है. दर्शक इस शख्स को देखकर खूब हंस रहे हैं.

वायरल वीडियो देखें

ये घटना Headingley Cricket Ground की है. जहां इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच टैस्ट मैच खेला जा रहा था. ये टेस्ट मैच फाइनल है. दूसरे दिन एक अजीब मामला आया, जब एक शख्स ग्रेट ब्रिटेन के पीएम जैसी ड्रेस पहन कर लोगों को एंटरटेन करने लगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दर्शक खुश हो रहे हैं. हालांकि, पुलिस इस शख्स की हरकतों से खुश नहीं है. वो शख्स को पकड़ना चाह रही है. ऐसे में वो शख्स का पीछा भी कर रही है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को @TheBarmyArmy ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर बहुत ही ज्यादा कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. यूज़र्स इस वीडियो को देखने के बाद खूब मजे ले रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Election: Nitish Kumar की अगुवाई में बिहार में चुनावी लड़ेगी NDA