जाति, धर्म और सरहद से परे अपनी रूहानी आवाज में इस मासूम बच्ची ने गाया 'मां तुझे सलाम', वीडियो देख दिल हार बैठे लोग

भारत के लिए सच्ची देशभक्ति तो आपने हर भारतीय के मन में देखी होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखा रहे हैं, जिसमें एक विदेशी बच्ची भारत के लिए देशभक्ति दिखाती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में कई ऐसे देशभक्ति गाने बने हैं, जो हर भारतीय की रग-रग में जोश भर देते हैं. उन्हीं में से एक गाना है एआर रहमान का 'मां तुझे सलाम' जो हर भारतीय के सीने में देशभक्ति की भावना को जागृत कर देता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने ने सिर्फ भारतीय नहीं, बल्कि विदेश में रहने वाली बच्ची के अंदर भी देश भक्ति का जज्बा जाग दिया, फिर जो इस बच्ची ने किया उसे सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा और यकीन मानिए यह वीडियो देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. सोशल मीडिया पर इस बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं कि कैसे इस विदेशी बच्ची ने एआर रहमान के 'वंदे मातरम्' गाने को रीक्रिएट किया.

यहां देखें वीडियो

यहां कोई राजनीति, कोई जात-कोई धर्म नहीं सिर्फ भारत की भावना

इंस्टाग्राम पर funky.dude_says नाम से बने पेज पर एक छोटी सी बच्ची का वीडियो शेयर किया गया है. बच्चे देखने में विदेशी जरूर लग रहे हैं, लेकिन जुनून और जज्बा पूरा इंडियन है. इस वीडियो में बच्ची भारतीय म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का फेमस देश भक्ति गाना 'मां तुझे सलाम-वंदे मातरम' गा रही हैं. भले ही इस वीडियो में बच्ची का एक्सेंट इंडियन ना हो, लेकिन जिस तरह से ये बच्ची गाना गा रही हैं, उससे इसके मन में भारत के प्रति सच्ची देशभक्ति दिख रही हैं. इस वीडियो क्लिप में एक चार साल की मासूम बच्ची अपनी रूहानी आवाज में 'मां तुझे सलाम' गा रही है. वीडियो में ना सिर्फ बच्ची की आवाज, बल्कि उसकी प्यारी सी मुस्कान भी आपका दिल जीत लेगी. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि, 'इसमें कोई राजनीति, कोई जात, कोई धर्म नहीं है केवल एक भारतीय अनुभव हैं.'

Advertisement

देश भक्ति गीत गाते बच्ची का वीडियो

इंस्टाग्राम पर 'मां तुझे सलाम' गाना गाती इस बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कई लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. हालांकि, इस वीडियो में कमेंट सेक्शन को हाइड किया गया है, नहीं तो हजारों लाखों लोग इस बच्ची के वीडियो को सलाम करते और उसके इस वीडियो की तारीफ जरूर करते. बता दें कि भारत आज 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इसके उपलक्ष्य में भारत में तो कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए ही जा रहे हैं. इसके अलावा विदेशों में भी भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर वहां रहने वाले भारतीय कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं और हर्षोल्लास के साथ अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...