ऊंट की सवारी से मेरा यह मतलब नहीं था... ऊंट को बाइक पर ले जाते दिखे दो युवक, VIDEO देख भड़की पब्लिक

सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखने को मिला जिसमें ऊंट को बाइक पर दो लोग लेकर जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऊंट को बाइक पर बांध कर ले जाते युवकों का वीडियो वायरल

जिस तरह से जंगल का राजा शेर कहा जाता है उसी तरह से ऊंट को रेगिस्तान का राजा कहा जाता है. आमतौर पर ऊंट रेगिस्तान में दिखते हैं लेकिन जब लोग ऊंट को रोड पर देखते हैं तो कुछ पल के लिए हर किसी की निगाह उसपर टिक जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो देखने को मिला जिसमें ऊंट को बाइक पर दो लोग लेकर जा रहे हैं.

ऊंट को बाइक से ले जाते शख्स

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस हैरान होने के साथ ही साथ काफी नाराज भी हो गए. जानवरों को पालना बच्चों का खेल नहीं वो भी ऊंट जैसे बड़े और विशालकाय जीव को. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर दो लोग ऊंट को बांधकर रोड से कहीं ले जा रहे हैं. हालांकि, ऊंट इतना बड़ा जानवर होता है कि उसे बाइक से ले जाना इन दोनों के लिए आसान नहीं लग रहा है पर हैरत की बात तो यही है कि ये दोनों ऊंट को बांधकर बाइक से ले जा रहे हैं.

वायरल वीडियो पर यूजर के रिएक्शन

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस ऊंट के प्रति संवेदना और गया जाहिर करने लगे. ऊंट को इस तरह बंधा देखकर फैंस का दिल भर आया और वे इन दोनों लड़कों पर जमकर भड़क गए. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि इस तरह से ऊंट के पैर बांधकर, बाइक पर ले जाना ये काफी रिस्की काम है और अमानवीय भी. इस हरकत से जानवर को गहरी चोट लग सकती हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ऊंट के लिए पैसे हैं लेकिन ले जाने के नहीं. वहीं एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि ये लोग काफी खतरनाक हैं.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

भारत में ऊंट की कीमत

सोशल मीडिया पर अबतक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस वीडियो को brainhub.in नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. आपको बता दें कि भारत में ऊंट की कीमत 18 हजार से लेकर 5 लाख तक होती है. वहीं विदेशों में इन्हीं ऊंटों की कीमत लाख या लाख के पार भी होती है. ऊंट की जाति पर निर्भर करता है कि उसकी कीमत कितनी होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में महात्मा गांधी लुक में भीख मांग रहा था शख्स, Video देख पसीजा लोगों का दिल, बोले- जीवन बहुत कठिन है...

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War को लेकर NATO ने 3 देशों को दी चेतावनी | Breaking News | India | China | Brazil
Topics mentioned in this article