सोशल मीडिया अजब-गजब वीडियोज का खजाना है, इस खजाने से हर रोज कोई न कोई हैरतअंगेज वीडियो सामने आता है और चौका जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें लाखों की संख्या में चमगादड़ आसमान में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पहली नजर में देखने पर ऐसा लगता है कि शायद तेज हवा के साथ कोई चक्रवात उठा हो, लेकिन ध्यान से देखने पर पता चलता है कि ये तो चमगादड़े हैंं, जो आसमान में छा गई हैं, चमगादड़ों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
गुफा से निकलीं कई चमगादड़ें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पहाड़ी के मुंह से हजारों या कहें कि लाखों की संख्या में चमगादड़ें निकलते दिखाई दे रहे हैं और आसमान पर छा रहे हैं. वीडियो को पहली नजर में देखने पर लगता है जैसे कोई तूफान या चक्रवात उठा हो, लेकिन जब गौर से देखते हैं तो पता चलता है कि ढेरों चमगादड़ें एक ही जगह से उड़ते हुए आसमान में फैल गई हैं. ये नजारा देख आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, ये सभी चमगादड़ें पहाड़ के अंदर गुफा से निकल रहे होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनी गाड़ियां रोक कर इस नजारे को देख रहे हैं.
6 मिलियन से अधिक व्यूज
वीडियो को Beatriz Acevedo Tachna नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, इस पर 6 मिलियन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वहीं 41 हजार से अधिक लाइक्स भी हैं, साथ ही 10 हजार से अधिक रिट्वीट्स हैं. कहते हैं कि चमगादड़ें निशाचर होते हैं, जो पेड़ों की डाली या फिर अंधेरी गुफाओं के अन्दर उल्टा लटके रहते हैं. चमगादड़ ही एकमात्र ऐसा स्तनधारी है, जो उड़ सकता है.
* ""कुछ लोग क्यों हार मान जाते हैं, इस Zomato Boy के Video ने लोगों में भर दी हिम्मत
* 'Video:'ये नहीं देखा तो क्या देखा' धोती कुर्ते वाले इस ग्रुप ने मचा दिया धमाल
* "स्कूटी पर गद्दा बिछाकर लेट गया शख्स, खुद को 'शक्तिमान' समझ सड़क पर दौड़ाई गाड़ी
देखें वीडियो- विद्या बालन मुंबई में हुईं स्पॉट, दिखा अलग अंदाज